जिले के 5 विधायकों में सत्ता पक्ष के विधायकों को मुंह चिढ़ाता सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा का पत्र


    

राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील से विधायक सज्जनसिंह वर्मा के एक पत्र की प्रेस विज्ञप्ति पिछले दिन जारी की गई। पत्र में लंपी वायरस के प्रकोप से बचने के लिए इंजेक्शन खरीदने हेतु 3 लाख रुपये की अनुशंसा विधायक निधि से करने का लेख है। इधर जिले भर के अन्य सत्तापक्ष विधायक फिलहाल पार्टी के प्रोटोकाल और नगर गौरव दिवस में लगे हुए हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि किसी भी विधायक द्वारा अभी तक इस प्रकार का कोई संदेश या पत्र सामने नही आया है। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर लंपी वायरस के प्रकोप की जानकारी लोगों से एकत्रित करने के लिए अपने नंबर जारी कर चुका है। और अपने स्तर पर इस कहर से गौवंश को बचाने की जुगत में लगा हुआ है। कई स्थानों पर इंजेक्शनों की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन यहां मामला विधायकों की पहल का है। इस प्रकार के पत्र महामारी के दौरान ऑक्सीजन के लिए जारी किये जा रहे थे जो संभवतः कई स्थानों पर अब भी लंबित हैं। 



बहरहाल पहले ही कई गौवंशों को रोड और शहर में खुलेआम विचरित करते देखा जा रहा है। जब आवारा मवेशियो पर ही पकड़ नही तो फिर कैसे आवारा जैसे लंपी वायरस पर पकड़ हो पायेगी ? वैसे तो जनप्रतिनिधि अक्सर गौमाता के नाम पर तरह तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित करते रहते हैं लेकिन उनकी विपरीत परिस्थितियों में वे ‘‘गौरव’’ अनुभव कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व में महामारी के समय भी विधायकों की पहल पर सवाल उठ चुके हैं। 

आमजन में चर्चा है कि यह पत्र अन्य सत्तापक्ष के विधायकों को मुंह चिढ़ा रहा है। हो सकता है कि सत्तापक्ष के विधायकों ने इस संबंध में अपने स्तर पर कोई पत्र जारी किये हो या फिर मौखिक निर्देशों से इस संबंध में नेतृत्व किया हो, लेकिन प्रत्यक्षता में इस पहलू की राजनीति में क्या प्रमाणिकता है, यह राजनीतिक विशेषज्ञ भलिभांति समझ चुके होंगे। 

प्रेस नोट के अनुसार जिला(शहर) कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि देवास जिले में पशुओ में घातक लम्पी वायरस फेलने से पशुपालको एवं किसानो में भय व्याप्त है। इस समस्या के निदान हेतु पुर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विधायक निधी से 15000 इंजेक्शन खरीदने हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत की है। 



उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनो सम्पूर्ण म.प्र. में लम्पी वायरस के प्रकोप के चलेत सबसे ज्यादा प्रभावित गौमाता हो रही है। देवास जिला भी इससे अछूता नही है। शासन भी इस ओर विशेष ध्यान नही दे पा रहा हैं। देवास जैसे बड़े जिले में जहॉ हजारो लाखो गौमाता रहती है मात्र 12000 इंजेक्शन आए थे वो भी खत्म हो चुके है यह संख्या ‘‘ऊट के मुॅह मे जीरे‘‘ के समान है। 

गौमाता के रक्षार्थ सोनकच्छ के विधायक एवं पुर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी विधायक निधी से लम्पी वायरस से निपटने के लिए उपयुक्त 15000 इेंजक्शन हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत करते हुए एजेन्सी पशुपालन विभाग को बनाया है। वर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गौमाता के रक्षार्थ 15000 इंजेक्शन दे रहे है इसका सही उपयोग हो ऐसी व्यवस्था की जाए अगर और भी राशि की आवश्यकता पडे़ तो और भी राशि देने के लिए वे तत्पर है। 

लंपी वायरस में संस्थाएं भी आगे ... 

विक्रांत क्लब ने 300 गौमाता के बचाव हेतु वैक्सीनेशन निःशुल्क की भेंट

विक्रांत क्लब द्वारा गौमाता को घातक बीमारियों से बचाव हेतु निःशुल्क वैक्सीनेशन भेंट की। क्लब के आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश सहित देवास जिले में गौमाता को घातक लम्पी वायरस फैलने पशुपालकों एवं किसानों में भय व्याप्त है। इन दिनो सम्पूर्ण प्रदेश में लम्पी वायरस का प्रकोप चल रहा है। जिससे सबसे ज्यादा गौ माता  प्रभावित हो रही है। क्लब द्वारा घातक बीमारी से गायों को बचाने के लिए 300 वैक्सीनेशन निशुल्क वितरण किए गए। जिसमें जिसमें विक्रांत क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। साथ ही क्लब द्वारा नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है। क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा समाज के विधायक, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को निमंत्रण दिया जा रहा है, जिससे सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में