फेरी लगाकर चाकू बेचने वाले दो आरोपियों को 24 चाकूओं के साथ पुलिस ने धरदबोचा......
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इन फेरी वालों से खरीददते थे धारदार चाकू
देवास। शहर में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटनाओं के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चाकू बाजार में खुले आम बेचने वालों को सूचना के आधार पर धरदबोचा है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। उनसे पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया था कि रास्ते में बाजार में फेरी वालों से हथियार खरीदे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को 24 धारदार हथियारों को जब्त कर गिरफ्तार किया है।
पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की थी जिस पर उन्होनें बताया था कि फेरी वालों से हथियार खरीदकर उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को शुक्रवारिया हाट क्षेत्र से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें भोजराज देशमुख, अजय परमार दोनों देवास के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि इनमें एक आरोपी 13 धारदार हथियार चाकू व दूसरे आरोपी के पास 11 धारदार चाकू मिले इनकी लंबाई 12 इंच से अधिक है। दोनों आरोपी फेरी लगाकर हथियार बेच रहे थे। दोनों आरोपियों से 24 धारदार हथियार जब्त कर इन्हें धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि हम यह भी पता करने की कोशिश कर रहे है कि यह लोग कहां से हथियार लेकर आते हैं कहां-कहां इन्होनें हथियार विक्रय किए हैं। प्राथमिक तौर पर आरोपियों ने इंदौर से हथियार लाना बताया हैं। उन्होनें बताया कि आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी निकाला जा रहा है।
Comments
Post a Comment