Posts

Showing posts from September, 2022

देवास नगर गौरव दिवस के तीसरे दिन कन्‍या पूजन एवं कन्‍या भोजन का हुआ आयोजन / Dewas Nagar Gaurav Diwas

Image
भव्‍य रूप से मनाया गया देवास का पहला नगर गौरव दिवस, हर साल नवरात्रि में मनाया जायेगा देवास नगर गौरव दिवस महापौर, सभापति एवं कलेक्‍टर ने किया कन्‍या पूजन        देवास 28 सितम्बर  2022 / देवास नगर गौरव दिवस आयोजन के तीसरे दिन पुलिस परेड ग्राउंड में कन्या पूजन एवं कन्या भोज हुआ। जिसमें 51 सौ कन्याओं से अधिक कन्‍याओं को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल,सभापति श्री रवि जैन, कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्ला ने कन्‍या पूजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, आईएएस(ट्रेनी) श्री टी. प्र‍तीक राव सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।      देवास का पहला नगर गौरव दिवस भव्‍य रूप से मनाया गया। हर साल नवरात्रि में देवास नगर गौरव दिवस मनाया जायेगा। देवास नगर के प्रथम गौरव दिवस का नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर से शुभारंभ हुआ था। देवास नगर गौरव दिवस में 26 सितम्‍बर को पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्‍या हुई। भजन संध्‍या ...

भव्य चुनरी और कलश यात्रा में सांसद सोलंकी ने चढ़ाई मातारानी को चुनरी

Image
               देवास नगर गौरव दिवस के आयोजन में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भव्य चुनरी यात्रा की चुनरियां मां चामुण्डा तथा माता तुलजा भवानी को चढ़ाई गई। चुनरी और कलश यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियन से शुरु हुई चुनरी यात्रा टेकरी मार्ग तक आई उसके आगे चुनरी यात्रा की चुनरी सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व टेकरी पर भव्यता के साथ पंहुचाई गई। इसके बाद दोनों मातारानी के पास चुनरी चढ़ाई गई। सांसद सोलंकी ने मां चामुंडा से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनरी चढ़ाई और देशहित के लिए मनोकामना भी की।  आयोजन ऐसा कि CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

आयोजन ऐसा कि CM Shivraj Singh Chouhan यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

Image
प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर ब्रिज बन रहा है वो आपके अपने शहर देवास में बन रहा है : मुख्यमंत्री  आने वाले 10 साल में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होगा : मुख्यमंत्री  देवास। नगर गौरव दिवस के तीन दिवसीस आयोजन के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुशाभाऊ स्टेडियम से चुनरी यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में एक आम सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होनें कहा कि विधायक व जिला प्रशासन ने नगर गौरव दिवस बनाने नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया। यह सचमुच सौभाग्य का दिन है। कोई भी शहर का संपूर्ण विकास जब तक नहीं हो सकता जब तक वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आने वाले समय में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों में शामिल होगा।  नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए कुशाभाऊ स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होनें यात्रा से पूर्व आमसभा को संबोधित किया। मंच पर सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री रा...

पुस्तक प्रदर्शनी समारोह में कवियो ने किया काव्यपाठ, हुए सम्मानित

Image
देवास। दो दिवसीय पुस्तक यात्रा का समापन देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  अक्सर नागरिक ,राजनेताओं से सडक़, बिजली, पानी, और अन्य सुविधाएं मांगते हैं। उसी तरह किताबें और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण मांगा जाना चाहिए। बच्चों को बलिदानी गाथाएं पढ़ाया जाना चाहिए। देवास इकाई से यह वादा करता हूँ कि कोई इस तरह का प्रस्ताव बनाइए में आपके साथ हूं। हम एक नवीन वाचनालय की तरफ सोचते हैं। जहां की तकनीकी और विज्ञानकी भी होगी। उक्त विचार देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने माहराज ने पुस्तक प्रदर्शनी समारोह के दौरान कहे। बीएनपी केंद्रीय विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। श्रीमंत पवार ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर नगर के साहित्यकारों, कवियों को सम्मानित किया। राहुल गोस्वामी और पुस्तक परिवार द्वारा विक्रम सिंह पवार को स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि एलएन मारू और अतुल पांडे उप महाप्रबंधक का स्वागत सन्तोष उपाध्याय ने किया।  समारोह में दिलीप मांडलिक, चकोर चतुर्वेदी, अखिलेश द्विवेदी, करुणा जोशी प्रदीप जोशी इंदौर, गीतांजलि कश्यप उज्जैन, आलोक पायलट, मोना गुप्ता, जयप्...

क्या वाकई कारगर होगी महापौर हेल्पलाइन ! या फिर वही ढाक के तीन पात ? विधायक ने किया महापौर हेल्पलाइन का शुभारंभ ... MLA launched mayor helpline

Image
     भारत सागर न्यूज, देवास। वैसे तो नगर निगम में शिकायतों के लिए कंट्रोल रुम काम करता ही है, लेकिन इधर काम न होने पर आमजन सीएम हेल्पलाइन का सहारा ले लिया करते हैं। इस हेल्पलाइन पर भी आमजन इतना परेशान कर दिया जाता है मानो उसने अपनी मांग की इच्छा जताकर या फिर शिकायत कर गलती कर दी हो। इन शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया लगभग हर नागरिक को पता है । किन तरीकों से इन शिकायतों का निराकरण किया जाता है ? यहां तक कि जब तक शिकायतों का निराकरण होता है तब तक तो आमजन खुद ही उस समस्या का हल ढूंढ लेता है। इसके अलावा वह आमनागरिक उस शिकायत के बाद उस क्षेत्र के अधिकारियों की नजर में अलग आ जाता है। अगली बार जब वह शिकायत करता है तो उसे ऐसे देखा जाता है मानो उसने शिकायत नही की बल्कि कोई जुर्म कर लिया हो।  बहरहाल नगर निगम में एक नई हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है महापौर हेल्पलाइन । नगर निगम संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में महापौर हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया। महापौर हेल्पलाइन का नंबर 1800 2334 10...

आम आदमी पार्टी का विधानसभा कार्यकर्ता संवाद हुआ सम्पन्न, जुगल रलौती आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष नियुक्त...

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) भारतीय राजनीति में अपनी अभूतपूर्व शैली से लोगों के मानस हृदय में अपना स्थान बना कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले राष्ट्रीय राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में नगर अध्यक्ष पद पर जुगल मेहरबान सिंह रलौती को मनोनीत किया गया।  इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी के हाटपिपल्या प्रमुख श्री मनोज कंठाली ने बताया कि आम आदमी पार्टी हाटपिपलिया विधानसभा कार्यकर्ता संवाद , वॉलिंटियर मैपिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया । प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है एवं पार्टी संगठन विस्तार की रणनीति भी तैयार की गई । जिसमें हाटपिपलिया विधानसभा में हर गांव में संगठन को मजबूत रूप देना है । कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास जिला प्रभारी आइ ए खान, धर्मेंद्र जी, ,विधानसभा प्रभारी डॉक्टर भवरसिंह जागिरदार, नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जुगल रलोती, तेजसिंह बंजारा सहित आदी कार्यकर्ता मौजूद थे।जुगल रलोती के मनोनयन पर इष्ट मित्रों सहित पार्टी सदस्यों, पदाधिकारियों ने हर्ष...

इंदौर से पैदल दोस्तों के साथ माता टेकरी पर दर्शन करने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Image
चाय पीने के लिए दोस्तों के साथ रूके, वहां से उठे और वाहन के चपेट में आने से से हो गई मौत      देवास। इंदौर से माताजी के दर्शन करने तीन दोस्तो के साथ पैदल आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। सभी दोस्त घायल को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। बताया गया है कि मृतक पिछले कई वर्षों से पैदल दोस्तों के साथ शारदीय नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस आता था। इस बार भी दर्शन करने के लिए घर से निकला और यह हादसा हो गया।  जानकारी के अनुसार अमित पिता दिनेश दामके उम्र 22 वर्ष निवासी चंदन नगर के समीप गंगा नगर इंदौर अपने तीन दोस्त गौरव रोकड़े, श्याम खटीक, गोलू मीणा के साथ पैदल चामुंडा माता टेकरी पर दर्शन करने के लिए रविवार रात करीब 8 बजे उनके घर से निकले थे। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे के दरमियान टाटा चौराहे के समीप चारों दोस्त कुछ देर के लिए चाय पीने के लिए रूके थे। कुछ देर के बाद अमित उठा और टेकरी जाने के लिए निकला ही था कि एक अज्ञात वा...

विश्व रंग पुस्तक यात्रा पहुंची देवास, भोपाल चौराहे पर किया स्वागत

Image
देवास। आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व रंग पुस्तक यात्रा का नगर आगमन हुआ। यात्रा का भोपाल चौराहे पर स्वागत किया गया। रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विश्व रंग महोत्सव के पूर्व विश्व पुस्तक यात्रा संपूर्ण देश में निकाली गई। यात्रा का एक पड़ाव देवास भी रहा। शनिवार को यात्रा के नगर आगमन पर नगर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, साहित्यकार एवं पत्रकार बंधुओं ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा क्लब अध्यक्ष बंटू दादा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकांत बक्षी, भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रचार मंत्री कमल चौहान, कार्यसमिति सदस्य आशीष दत्त, अभिषेक अवस्थी, पार्षद राम यादव, पार्षद बाबू यादव, अजीम खान, अभय यादव, अमित पांडे, मधुसूदन शर्मा, दिलीप यादव, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

क्या जहर बन गया है एनपीएस शिक्षकों के लिए ? आक्रोश रैली निकालकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन NPS | National Pension Scheme | Protest | teachers

Image
     राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। टोंक खुर्द ब्लॉक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जारी हड़ताल में शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गो से गगन भेदी नारों के साथ आक्रोश रैली निकाली । इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती अरुणा राठौर मैडम ने कहा कि एनपीएस हमारे लिए जहर के समान है पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है इस महंगाई के जमाने में एनपीएस पेंशन के तहत दवाई का खर्च भी नहीं निकलता है। अन्य सभी ने भी अपने विचार प्रकट किए।             धरना प्रदर्शन सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर अनार सिंह ठाकुर जिला महामंत्री श्रीराम मूर्ति बिलावल या जिला संगठन मंत्री ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जोशी, अरविंद सेंधव, ब्लॉक अध्यक्ष, राधेश्याम राणा ब्लॉक उपाध्यक्ष  कपिल मंडलोई भूपेंद्र धर्मा ब्लॉक सचिव गंगाराम पुनाचा संकुल प्रभारी विनोद मंडलोई संकुल प्रभारी श्रीमती सीमा धाकड़ महिला ब्लाक महासचिव श्रीमती शांति ग्रेवाल सहित सभी पदाधिकारियों की गगनभेदी नारों के साथ शहर क...

जिले के 5 विधायकों में सत्ता पक्ष के विधायकों को मुंह चिढ़ाता सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा का पत्र

Image
     राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील से विधायक सज्जनसिंह वर्मा के एक पत्र की प्रेस विज्ञप्ति पिछले दिन जारी की गई। पत्र में लंपी वायरस के प्रकोप से बचने के लिए इंजेक्शन खरीदने हेतु 3 लाख रुपये की अनुशंसा विधायक निधि से करने का लेख है। इधर जिले भर के अन्य सत्तापक्ष विधायक फिलहाल पार्टी के प्रोटोकाल और नगर गौरव दिवस में लगे हुए हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि किसी भी विधायक द्वारा अभी तक इस प्रकार का कोई संदेश या पत्र सामने नही आया है। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर लंपी वायरस के प्रकोप की जानकारी लोगों से एकत्रित करने के लिए अपने नंबर जारी कर चुका है। और अपने स्तर पर इस कहर से गौवंश को बचाने की जुगत में लगा हुआ है। कई स्थानों पर इंजेक्शनों की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन यहां मामला विधायकों की पहल का है। इस प्रकार के पत्र महामारी के दौरान ऑक्सीजन के लिए जारी किये जा रहे थे जो संभवतः कई स्थानों पर अब भी लंबित हैं।  बहरहाल पहले ही कई गौवंशों को रोड और शहर में खुलेआम विचरित करते देखा जा रहा है। जब आवारा मवेशियो पर ही पकड़ नही तो फिर कै...

Dewas News - आपके आसपास दिखे गौवंश में लम्पी बीमारी के लक्षण तो इन अधिकारियों से करें संपर्क / Lumpi Virus

Image
देवास। लंपी स्किन डिसीज पशुओं की वायरल बीमारी है, जो पाक्स वायरस से मच्छर, मक्खी, टिक्स आदि से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। शुरुआत में हल्का बुखार दो-तीन दिन के लिये रहता है, इसके बाद पूरे शरीर की चमड़ी में 2-3 सेंटीमीटर की गठाने निकल आती है। ये गठाने गोल उभरी हुई होती है, जो की चमड़ी के साथ साथ मांसपेंसियों की गहराई तक जाती है, और इस बीमारी के लक्षण मुह, गले तथा श्वास नली तक फैल जाती है। इसके अलावा लिम्फ नोड, पैरो मे सुजन दुग्ध उत्पादन में कमी, गर्भपात बांझपन देखने में आता है और कभी-कभी पशु की मृत्यु भी हो जाती है। यद्यपि अधिकतर संक्रमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है, किन्तु दुग्ध उत्पादकता में कमी कई सप्ताह तक बनी रहती है, मृत्यु दर 15 प्रतिशत है। किन्तु संक्रामकता की दर 10-20 प्रतिशत रहती है।  क्या है इससे सुरक्षा एवं बचाव के उपाय ?   संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करना चाहियें। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु के झुण्ड मे शामिल नहीं करना चाहियें। संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाली वेक्टर (मक्खी, मच्छर) के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना चाहियें। संक्रमि...

कक्षा 5 में पढ़ने वाली मासूम को 10 रुपये देकर करता था खोटा काम, अब आजीवन बितायेगा कारावास में ...

Image
देवास । जिले के एक जघन्य और सनसनीखेज मामले में न्यायालय ने निर्णय पारित किया है। इस प्रकरण में कक्षा 5 में पढ़ने वाली मासूम के साथ खोटा करने वाले आरोपी कालूराम को सजा सुनाई गई है। राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उपसंचालक अभियोजन, देवास द्वारा बताया गया कि अभियोजन प्रकरण में अभियोक्त्री गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 05 वी में पढने वाली मासूम के चार भाई बहन है तथा सबसे छोटी वह है। अभियोक्त्री का स्कूल सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक लगता है। अभियोक्त्री के स्कूल और घर के रास्ते पर गांव के कालूसिंह पिता घासीराम का मकान है। इसी कारण करीब 01 माह पूर्व रास्ते में अभियोक्त्री को कालूसिंह मिला था उसने अभियोक्त्री से बोला कि छोरी मेरे साथ घर पर चल तेरे से थोड़ा काम है तो अभियोक्त्री उसके साथ उसके घर पर चली गई थी। कालूसिंह अकेला रहता है उसके घर पर कोई नही है उसने उसका घर का दरवाजा बन्द करके अभियोक्त्री के साथ दुष्कर्म किया था अभियोक्त्री चिल्लाने लगी तो उसने अभियोक्त्री का मुंह दबा दिया था और दुष्कर्म करने के बाद उसने अभियोक्त्री को 10 रूपये दिये थे और बोला था कि किसी को मत बताना अगर किसी को...

2013 में मैजिक से ले जा रहे थे अवैध शराब, मिली 1 साल की सजा और अर्थदंड

Image
करीब 9 साल पहले एक मैजिक में अवैध शराब की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली ने प्रकरण दर्ज किया था। उसके बाद प्रकरण का न्यायालय में निर्णय पारित किया गया है। राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक/जिला अभियोजन अधिकारी,जिला देवास द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.09.2013 को थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली को टेलीफोन पर अवैध शराब के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस बल थाना कोतवाली से रवाना होकर राहगीर पंचानों को सूचना से अवगत कराते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचे तब वहॉ पर एक सफेद रंग का मैजिक वाहन आते दिखाई दिया, जिसे रोककर मैजिक की जांच करने पर 20 प्लास्टिक बोरियों में पाऊच भरे थे, प्रत्येक बोरी में 50 पाऊच होकर लगभग 2000 लीटर कच्ची शराब रखी हुई पाई गई। उक्त शराब का लायसेंस नहीं होने पर शराब जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाकर उक्त वाहन जप्त कर, अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला देवास द्वारा निर्णय पारित करते हुये आरोपी बृजेश उर्फ विजय श्रीवास नि0 शालिनी ...

कक्षाओं के नियमितीकरण को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन दिया

Image
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अरुण बराया के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपलिया में कई गांव से बच्चे पढ़ने आते हैं और सिर पर परीक्षा आ रही है फिर भी कक्षा में नियमित रूप से कक्षा नहीं ली जा रही है विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने पर भी प्राचार्य द्वारा शिक्षको की व्यवस्था नही की गई और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में छात्र हित को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्राचार्य को 2 दिन की चेतावनी दी 2 दिन में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान विशाल माली रोहन गहलोत,  , नीरज माली , काना हमीरखेड़ी , अंकित चौधरी, प्रीतम चौधरी , ऋषि जाट, पंकज जाट , अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे। 

अध्यापक संघ के आह्वान पर शिक्षकों की हड़ताल जारी, राजनीतिक दलों और संगठनों ने किया समर्थन /Tonkkhurd teacher's protest

Image
टोंकखुर्द ब्लॉक में आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल जारी है जिसमें अनेकों राजनीतिक दलों और संगठनों ने समर्थन किया है। हड़ताल में लगातार मातृशक्ति की भागीदारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। हड़ताल के दौरान सभा में समग्र शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष कमल सिंह टाँक ने कहा कि सरकार आप को दबाने का प्रयास करेगी लेकिन आपको झुकना नहीं है हर परिस्थिति से आपको लड़ना है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि पेंशन आपको मिल कर रहेगी । इसी सभा में महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मंजू अमजेरिया ने कहा कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन नौकरी में खफा देता है लेकिन उसे पेंशन नहीं मिलती उन्होंने कहा एक देश एक विधान एक संविधान के तहत जब नेताओं को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारी को पेंशन क्यों नहीं मिलती ? उन्होंने सरकार की नीतियों पर  प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया ।  धरना प्रदर्शन सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर अनार सिंह ठाकुर जिला महामंत्री श्रीराम मूर्ति बिलावल या जिला संगठन मंत्री ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जोशी, अरविंद सेंधव, ब्लॉक अध्यक्ष, राधेश्याम राणा ब्लॉक उपाध्यक्ष  कपिल मंडलोई भूपेंद्र धर्मा ब्लॉक सचिव गंगाराम प...

उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को कई पुरस्कारों के लिये चुना गया /Madhya Pradesh has been selected for many awards for its excellent work.

Image
स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को कई पुरस्कारों के लिये चुना गया है। राष्ट्रपति द्वारा 2 अक्टूबर को विज्ञान भवन दिल्ली में होने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के दल को प्रदान किये जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण वर्ष 2022 में वेस्ट जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में भोपाल को प्रथम एवं इंदौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सुजलाम अभियान-1 में श्रेष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को प्रथम एवं सुजलाम अभियान-2 में मध्यप्रदेश को चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।  मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को संचालक स्वच्छ भारत मिशन विकास शील ने मध्यप्रदेश में इस उत्कृष्ट एवं उदाहरणीय कार्य के लिये पत्र लिख कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण  ग्रामीण 2022 में वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को टॉप स्टेट बनने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। ओवर ऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट में भोपाल को प्रथम और इंदौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। मध...

पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता जाएंगे प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल पर ... !

Image
देवास।  पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल पर जायेंगे। पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ के संभाग संयोजक सुरेश पगारिया, व्याख्याता नवीन पाटीदार, व्याख्याता गणेश प्रसाद मस्करे, व्याख्याता महेंद्र पाटीदार, व्याख्याता राकेश चौहान, व्याख्याता रज्जू जाम्बेकर, व्याख्याता  प्रीति अहिरवार, व्याख्याता शिखा पाठक, व्याख्याता पूजा नामदेव ने बताया कि प्रदेश के शासकीय/स्वशासी/अनुदान प्राप्त/महिला पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कार्यरत 946 अतिथि व्याख्याता विगत 18 वर्षो से कार्यरत फिक्स मानदेय संबंधी मांगों को पूरा कर म.प्र. शासन तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग की अनुशंसा एवं सहमति के पश्चात 18.01.2022 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 27.01.2022 के आदेश में फिक्स मानदेय 30000/- प्रतिमाह देना सुनिश्चित किया था। किंतु विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की निम्नस्तरीय प्रशासनिक क्षमता और निरंकुशता पूर्ण रवैय्ये के कारण 8 माह बाद भी सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है। आक्रोशित अतिथि व्याख्याताओं ने 5 सितंबर को भोपाल ...

Crime : दुकान के विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना, दो सगे भाईयों को दो आरोपी चाकू मारकर फरार, घायलों का उपचार जारी

Image
भारत सागर ,  देवास। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी। एक घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। जिसके आरोपियों को घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने धरदबोचा था। उसके बाद पुलिस ने बाजार मेें चाकू विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा था। जिनसे 24 धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद किए थे। माना जा रहा था कि शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा। अब बुधवार दोपहर में नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र नयापुरा में दुकान के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, आए दिन किसी न किसी मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना हो रही है। बुधवार दोपहर में नयापुरा स्थित तुकोगंज मार्ग पर कन्हैयालाल पिता चिरोंजीलाल और दुर्गाप्रसाद पिता चिरोंजीलाल कोठारी दोनों भाईयों को दो लोगों ने चाकू मारा और मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि दोनों भाई मिलकर एव्हरफ्रेश की दुकान तुकोगंज मार्ग पर स...

पंच बने सरंपच..... ! ग्राम पंचायत में सरपंच के निलंबन के बाद सरपंच की ऐसे हुई नियुक्ति / After the suspension of the sarpanch in the gram panchayat, the sarpanch was appointed like this

Image
भारत सागर न्यूज़,  देवास। जिले की जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच मो. मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान के विरूद्ध प्रकरण मान. न्यायालय में लंबित / विचाराधीन होने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किये जाने से म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) (क) के तहत मो. मुजाहिद खान को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सरपंच के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत खेडा माधौपुर में ग्राम पंचायत का सम्मेलन आयोजित कर स्थानापन्न सरपंच की कार्यवाही नोडल अधिकारी सुनिल पिंडियार, नायब तहसीलदार टप्पा चिड़ावद द्वारा सम्पन्न कराई गई। जिसके अनुसार सरपंच प्रत्याशी श्रीराम पिता शंकरलाल पंच वार्ड क्रमांक 14 का चयन मतदान द्वारा किया गया। स्थानापन्न नियुक्ति पर ग्रामीणजनों एवं स्नेहीजनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।  क्यों किया गया पूर्व सरपंच को निलंबित -  जनसंपर्क विभाग, देवास के एक प्रेस नोट के अनुसार जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच मो. मुजाहिद...

भाजयुमो ने सेवा दिवस के रूप में मनाया मोदीजी का 72वां जन्मदिवस, रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया, जिलेभर में कई स्थानों पर हुआ आयोजन

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सशक्त राष्ट्र की ओर गतिमान- राम सोनी देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा, समर्पण एवं संरक्षण को समर्पित हैं। वे नवभारत के जननायक और जन-जन की आकांक्षाओं के प्रतीक है। मोदीजी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और उनके कुशल नेतृत्व में भारत देश एक सशक्त संबल राष्ट्र की ओर गतिमान है। उनका व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को प्रेरित करता है। यह विचार भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी ने भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर के दौरान व्यक्त किए। भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर जिला अध्यक्ष श्री सोनी के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला चिकित्सालय को सौंपा गया। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ ही रौनक आई केयर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने भी अपनी आंखों का परीक्षण करवाया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने रक्तदान किया एवं रक्तदान का महत्व बताया।  ...

नगर गौरव दिवस आयोजन पर मुख्‍यमंत्री 27 सितम्‍बर को देवास में तो उदित नारायण की होगी भजन संध्या, हर घर दीप बनायेगा गौरव दिवस को ऐतिहासिक ! पत्रकारों ने रखे अपने विचार .... Gaurav Diwas Dewas

Image
26 सितम्‍बर को भजन संध्‍या, महाआरती, 27 सितम्‍बर कों चु‍नरी यात्रा एवं 28 सितम्‍बर को होगा कन्‍या भोजन भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में 26 से 28 सितम्‍बर तक गौरव दिवस मनाया जायेगा। इसी संबंध में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने पत्रकारों के साथ बैठक कर गौरव दिवस आयोजन के संबंध में सुझाव मांगे। बैठक में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने गौरव दिवस पर 26 से 28 सितम्‍बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।   कलेक्‍टर ने कहा कि 26 सितम्‍बर से नवरात्रि शुरू हो रही है, देवास में नवरात्रि का अलग महत्व होता है। देवास में इंदौर, उज्‍जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्‍य जिलों से नागरिक माताजी के दर्शन के लिए आते है। इस बार देवास में नवरात्रि पर 10 लाख से अधिक नागरिकों के दर्शन करने आने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि देवास में 26 से 28 सितम्‍बर तक गौरव दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। नगर गौरव दिवस पर महाआरती, भजन संध्‍या, दीपोत्‍सव, चुनरी यात्रा, कन्या पूजन/कन्या भोजन, रंगारंग खेल ...