Dewas - डिजीटल से फिजीकल मिले एक्टीव सोशल मीडिया के लाइक, कमेंट करने वाले / Digital to Physical

  • सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट करने वाले मिले रूबरू 
  • मिलन समारोह हुआ आयोजित, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने की कार्यक्रम की प्रशंसा



Bharat Sagar News | देवास। उज्जैन रोड स्थित एक निजी होटल में रविवार को एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसमें सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट के जरिये पहचान रखने वाले युवा एक मिलन समारोह में एकत्रित हुए। एफबी सोशल मीडिया संघ द्वारा रविवार को सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वागत भाषण सोशल मीडिया संघ के संरक्षक अनिलराजसिंह सिकरवार ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के वर्तमान में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप से शहर व देश हित के कार्यों में भागीदारी करने का आह्वान किया। साथ ही देवास में नवरात्रि के दौरान नगर गौरव दिवस की रूपरेखा से भी अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने इस अनूठे आयोजन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया संघ में फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव युवाओं को जोडऩे व शहर हित में हिस्सेदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सीएसपी विवेक सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने साइबर क्राइम व आईटी एक्ट पर अपने विचार व्यक्त किये। वहीं राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव ने अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया के सद्पयोग व दुरुपयोग पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उज्जैन से आए डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव एवं इंदौर से आए हर्षल खेरनार ने भी सोशल मीडिया के महत्व को बताया। साथ ही बार एसोसिएशन सचिव चंद्रपालसिंह सोलंकी, मनीष शर्मा, नागेश्वर बघेल, नागेंद्रसिंह पवार ने भी संबोधित किया। 





अतिथियों का स्वागत टीम एफबी के नरेंद्र सोलंकी, राजकुमार सिंह ठाकुर, अरुण परमार, सुरेंद्र बिरला, सिद्धार्थ मोदी, नितिन पटेल, शुभम चौहान, लोकेंद्र राजपूत, गिरीश विश्वकर्मा, संजय शर्मा, भरत व्यास, विमल शर्मा, रितेश चावड़ा, सुदर्शन दुबे, सुरेश जायसवाल, नीरज विजयवर्गीय, महेंद्र सिंह, अनिल चावड़ा, विशाल जलोरे, हर्षवर्धन जगपात, धीरज चौहान, नीरज दुबे, अमिताभ शुक्ला आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र उपाध्याय, नितिन सोनी ने किया एवं आभार चेतन राठौड़ ने माना। कार्यक्रम में देवास शहर सहित सोनकच्छ, भौंरासा, इंदौर, उज्जैन, आष्टा, भोपाल, सीहोर, पचोर, शाजापुर आदि क्षेत्रों से भी सोशल मीडिया यूजर्स ने हिस्सेदारी की। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में