दो दिनों से लापता व्यक्ति की हुई हत्या, शव जिले के वन परिक्षेत्र में मिला.....

तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, दो आरोपी फरार 



देवास। दो दिन पहले अपने घर से लापता हुए एक व्यक्ति का शव जिले के कन्नौद क्षेत्र में कुसमानिया वन परिक्षेत्र से मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शाम के समय मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है। वहीं देर शाम को पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच की जिसके चलते इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दो आरोपी फरार है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संभवत: कल प्रेस वार्ता में खुलासा कर सकते हैं।

 


जानकारी के अनुसार जिले के कुसमानिया के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त हुकुमसिंह पिता देवीलाल सोलंकी उम्र 64 वर्ष निवासी 40 बी आदर्शनगर देवास के रूप में हुई है। मृतक अपने घर से 20 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पर 21 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया था। सोमवार को हुकुमसिंह का शव जिले के कन्नौद क्षेत्र में कुसमानिया वन परिक्षेत्र में मिला। शव के समीप ही मृतक की मोटरसायकिल भी पड़ी मिली थी। मृतक का शव सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि मृतक बैंक नोट प्रेस के रिटायर्ड कर्मचारी थे। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या बताई है। वहीं देर शाम को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है बताया गया है कि इस मामले में दो आरोपी फरार है जिन्हें पुलिस तलाश रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में