पुलिस ने गश्त के दौरान देखा चलते ट्रक पर हो रही थी ट्रक कटिंग, चाकू से काट रहा था तिरपाल......
ट्रक को रोककर आरोपी को चाकू के साथ किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
देवास। जिले में ट्रक कटिंग के कई मामले पूर्व में हुए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कुछ मामलों में तो आरोपियों को धरदबोचा है। इसके बावजूद ट्रक कटिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, आज भी हाइवे मार्ग पर लगातार ट्रक कटिंग हो रही है। गुरूवार रात को मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के निकट ही गुजरात से एक ट्रक जिसमें धागा 19 टन से अधिक था उसकी कटिंग करने के लिए रात को एक बाइक पर तीन लोग ट्रक के पीछे निकले और एक युवक बाइक से ट्रक पर चढ़ गया। उस दरमियान बीएनपी थाने का पेट्रोलिंग वाहन रात में गश्त दे रहा था। गश्त दे रहे पुलिस जवानों ने ट्रक पर चढ़ते हुए एक युवक को देखा और ट्रक के आगे लेकर चालक को वाहन रोककर कहा कि एक युवक ट्रक पर चढ़ा है, जैसे ही युवक वहां से भागने लगा पुलिस ने उसे मौके पर धरदबोचा। लेकिन उसके दो अन्य साथी बाइक से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस तलाश रही है। इस संबंध में शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा किया।
मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया में हाईवे पर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक से कटिंग करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार रात बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक से कटिंग करते हुए एक आरोपी रवि पिता सत्यनारायण झाझा निवासी टोंककला को गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि गुरूवार रात को ट्रक क्रमांक जीजे 06 एवी 4528 सूरत से काठमांडू के लिए धागा लेकर जा रहा था तभी सिया के पास तीन आरोपी चोरी की नियत से ट्रक के पीछे लग गए और एक आरोपी ट्रक पर चढ़ गया और एक मोटरसाइकिल से पीछे दो युवक चल रहे थे तभी गश्त करते हुए पुलिस ने उनको देखा और उनका पीछा करते हुए एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। उनके बारे में आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रवि का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड रहे है, जिसमें देवास, शाजापुर, उज्जैन इंदौर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि जिले में मुंबई-आगरा, भोपाल, इंदौर-नागपुर हाईवे पर ट्रक कटिंग की घटनाएं कंजर गिरोह के द्वारा की जा रही है, जिसके चलते जिले के थानों की पुलिस लगातार हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही है। इसक साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेकर ट्रांसपोर्टस के सभी मुद्दो पर चर्चा कर जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए है।
ट्रक पर चढक़र तिरपाल काट ही रहा था और धरा गया
ट्रक चालक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रक सूरत से की विनित पोलिफेब कंपनी से लोड होकर काठमांडू नेपाल की और ले जा रहा था। उसी दौरान देवास में सिया के नजदीक एक व्यक्ति ट्रक का तिरपाल काटकर कटिंग कर ही रहा था और उसे पुलिस ने देखा लिया और ट्रक में से माल चोरी होने से बचा लिया। उसने बताया कि ट्रक में पीछे से कैसे युवक चढ़ा उसे दिखाई ही नहीं दिया था। उसने बताया कि ट्रक में 19 टन से अधिक धागा था जिसकी अनुमानित किमत 20 लाख रूपए है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
ट्रक कटिंग के मामले में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवानों में एएसआई अजय साहनी, कमलपुरी, मनोज पटेल, रूपेश वाइसकर, प्रधान आरक्षक रामप्रताप चौहान, रशीद खान, सैनिक भगवान सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment