कांग्रेस जनो ने धूमधाम से मनाया वर्मा का जन्मदिन,प्रवेश अग्रवाल कार्यक्रम में रहें मुख्य रूप से उपस्थित
देवास। पूर्व मंत्री, विधायक सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन 24 अगस्त को कांग्रेस जनों ने धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया एवं श्री वर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना की। सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में केक काटा गया पश्चात शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मोंटू एवं एजाज शैख के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराया गया एवं नीलेश वर्मा एवं मुकेश मुखिया द्वारा पौधारोपण किया गया । पश्चात काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के द्वारा भगवान हनुमान जी की आरती हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, भगवान सिंह चावड़ा, रेखा वर्मा, नजर शेख़, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, कैलाश पटेल, विक्रम पटेल, नरेंद्र यादव, आबिद खान, अजित भल्ला, विजय सिंह ठाकुर, योगेंद्र भारतीय, कमल, रामेश्वर मुकाती, प्रह्लाद मिस्त्री, कन्हैया पटेल, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, इम्तियाज भल्लू, दीपेश कानूनगो, चन्द्रपाल सिंह सोलंकी, डॉ मुन्ना सरकार, प्रतीक शास्त्री, सतीश पुजारी, चिंटू धारू, कुद्दूस शेख, शाहिद मोदी, तनवीर शेख, देवेंद्र बाबा, सुनील शुक्ला, साधना प्रजापति, आनिल शर्मा, अनुपम टोप्पो, राजेश गुप्ता, उमेश कहार, मुकेश झारेवाला, मुबारिक मंसूरी, अखिलेश सिंह तंवर, गौतम शर्मा, मोहित खत्री, नितिन ठाकुर, महेंद्र धारु, पवन शुक्ला, मतीन शेख, सुनील कप्तान, डेनि पहलवान, सन्तोष बेस, निर्मल डोडिया, रईस कामदार, संजय गोटानी, नीरज बारोड, रितेश सांगते, मुरलीधर गुप्ता, रुस्तम पठान, जय सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment