युवक की धारदार हथियार से कई वार करके अज्ञात आरोपी ने की हत्या.....
क्षेत्र के कुछ युवक चंदा लेने पहुंचे तब वारदात का पता चला
देवास। शहर के विजयनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की हत्या उसके घर पर ही अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे उसके बाद डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया था। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। फिलहाल हत्या का कारण व आरोपी का सुराग नहीं लग सका है।
विजय नगर क्षेत्र में गुरूवार शाम को किराए के मकान में रहने वाले युवक अंकित सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष की अज्ञात आरोपी ने उसके घर पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे उसके बाद सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान भी पहुंचे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस डाग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया उसने कुछ दूरी तक आरोपी को ढूंढने में मदद की लेकिन मुख्य चौराहे पर से वह वापस आ गया। बताया जा रहा है कि अंकित अपने काका के साथ किराए के मकान में रहता था, उसके पास युवकों का आना-जाना दिनभर लगा रहता था। हत्या कब की गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, शाम को जब कुछ युवक चंदा मांगने के लिए पहुंचे तब वारदात का पता चला। अंकित के खिलाफ भी अपराध दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने बताया कि मृतक का नाम अंकित सिंह ठाकुर है, उसका शव पलंग पर पड़ा मिला है। प्रथमदृष्टया हत्या होना पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। रंजिश, लेनदेन, प्रेम प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment