दोस्तों ने दुश्मनी का बदला लेने के लिए चाकू से वार कर की थी हत्या.....
आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान, एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
देवास। शहर के विजयनगर क्षेत्र में 18 अगस्त की शाम को किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की हत्या उसके घर पर ही अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया। उन्होनें बताया कि हत्या दोस्तों ने की थी जिनमें पुराने विवाद के कारण दुश्मनी हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है जिसमें एक नाबालिग है। उन्होनें बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई प्रकरण सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं।
शहर के विजयनगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अंकित बैस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 18 अगस्त की शाम को विजयनगर में किराए के मकान में रहने वाले अंकित ठाकुर का शव पलंग पर खून से लथपथ मिला था। इसका पता तब चला था जब क्षेत्र के कुछ बच्चे चंदा मांगने के लिए अंकित के घर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची थी और कई घंटे की जांच, डॉग स्क्वॉड आदि की प्रक्रिया शुरू की थी। मामले में देर रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध नजर आए थे, कुछ आरोपियों को उसी दिन दबोच लिया गया था लेकिन एक अन्य का पता नहीं लग रहा था, बाद में उसे भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन धारदार हथियार, चाकू व एक मोटर सायकल काले रंग की हीरो होण्डा पेशन क्रमांक एमपी 41 एमएस 0242 व खुन लगे कपड़े जब्त किए गए।
रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया हत्या के मामले में आरोपी मनीष कारपेंटर निवासी गौरवनगर विजयनगर व मुकुल भाटी निवासी बीमा अस्पताल परिसर सहित इनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा गया है। इनके पास से चाकू, बाइक, खून से सने कपड़े आदि बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी मनीष कारपेंटर है जिसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में पूर्व से 5 अपराध पंजीबद्ध है। उन्होनें बताया कि करीब दो साल पहले अंकित के साथ आरोपियों का विवाद हुआ था, उसी के बाद से रंजिश के चलते यह कदम उठाया गया।
मृतक चाचा के साथ रह रहा था
पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित के माता-पिता का पूर्व में निधन हो गया था। वह कई वर्षों से उसके चाचा जुझार सिंह बैस के साथ रह रहा था। बताया गया है कि वह पूर्व में किसी ढाबे पर नौकरी करता था। इसका आरोपियों से डेढ़ वर्ष पूर्व विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए तीनों बाइक से मृतक के निवास पर गए और तीनों से चाकू से हमला कर दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की एक टीम गठित की थी। जिसमें टीम के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा सकी थी।
यह है आरोपी
पुलिस ने बताया कि मनीष पिता शैलेन्द्र कारपेंटर उम्र 25 वर्ष निवासी गौरव नगर विजय नगर, मुकुल पिता प्रकाश भाटी उम्र 24 वर्ष निवासी बीमा अस्पताल परिसर देवास व एक नाबालिक युवक है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह, उनि कपिल नरवले, उयश नाईक, उनि सरदार मण्डलोई, उनि गणेशलाल जाटिया, उनि(रे) दीपेन्द्र सिंह, सउनि प्रकाश राजोरिया, सउनि राकेश बाबु शर्मा, प्रआर लेखराज, प्रआर रवि पटेल, सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सिंह, सचिन चौहान, आर अरूण चावड़ा, पंकज अजनोदिया, विनय भदौरिया, शुभम कश्यप की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment