अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई मौत......

खाने खाते-खाते अचानक से हुई थी बेहोश



देवास। नाहर दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेवाबाग क्षेत्र में एक युवती की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई उसके बाद उसका पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने युवती को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार अलका पति राजकुमार मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी रेवाबाग की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई। हालत बिगड़ती देख उसका पति उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया की अलका पति राजकुमार को मेरे पास मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की युवती की मौत कैसे हुई। बताया गया है कि बालगढ़ की रहने वाली अलका की शादी करीब 1 साल पहले सोनकच्छ के समीप एक गांव में रहने वाले राजकुमार से हुई थी। राजकुमार निजी स्कूल की बस में कंडक्टर है। राजकुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह बिमार थी जिसका उपचार रेवाबाग में ही किसी निजी डॉक्टर से चल रहा था। बुधवार सुबह हम साथ में खाना खा रहे थे तभी एकदम से वह बेहोश हो गई थी। उसी के चलते उसे जिला चिकित्सालय लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में