त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

विजेंद्र नागर ,सोनकच्छ:- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई बैठक में एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी नीता देरवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में गणेश उत्सव समिति व डोल ग्यारस पर्व को लेकर चर्चा की गई। समिति पदाधिकारियों द्वारा जुलूस मार्ग पर बिजली के झूलते तार, उबड़ खाबड़ रोड, प्रकाश व्यवस्था आदि समस्याओं को दुरुस्त करवाने कि प्रशासन से मांग की गई साथ ही उक्त समस्याओं को विसर्जन जुलूस के पूर्व दुरुस्त करवाने की बात कही जिस पर तहसीलदार वर्मा ने संबंधित विभाग के विभाग प्रमुखों को निर्धारित समय में समस्त व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग से कोई भी जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं होने से तहसीलदार वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन लगाया व समस्याओं को तत्काल हल करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद कृष्णपालसिंह बघेल, पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश परमार व संदीप गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में शीतला माता पूजन के दौरान अव्यवस्था ना हो इसके लिए पुलिस जवान व रात्रिकालीन विशेष पुलिस गस्त की मांग की गई। मूर्ति विसर्जन पूर्व की भांति नगर परिषद कार्यालय के पीछे बने कुंड में होगा । वहीं बड़ी मूर्तियों को क्रेन की मदद से विसर्जन किया जाएगा।  सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने गणेश उस्सव समिति पदाधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। फोटो सलग्न-01

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में