भगवती विहार कालोनी के नक्शे में झोल ? कालोनाइजर की अपील निरस्ती के बाद जांच के लिए पंहुचा राजस्व दल, बनी विवाद की स्थिति !
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज देवास । शहर के मेंडकी क्षेत्र में स्थित भगवती विहार कालोनी पर शनिवार को राजस्व की टीम पंहुची। इस दौरान किसान के आवेदन अनुसार उक्त कालोनी में किसान भागीरथ पिता भेरुलाल का हिस्सा भी बताया गया है। किसान भागीरथ का आरोप है कि उक्त कालोनी में उनकी कुछ जमीन भी शामिल है जिसे कालोनाइजर ने अवैध कब्जा कर ली है। किसान ने यह भी बताया कि उक्त कालोनी को गलत नक्शे के साथ धोखे से पास कराया गया है। किसान ने इस जमीन के संबंध में कई शिकायतें भी की हैं । इस संबंध में कालोनाइजर द्वारा अपर आयुक्त उज्जैन तथा देवास अपर कलेक्टर कार्यालय में अपील भी की गई थी। अपर आयुक्त उज्जैन कार्यालय द्वारा कालोनाइजर की अपील को निरस्त किये जाने के बाद किसान ने नगर तथा ग्राम निवेश को फर्जी नक्शे के संबंध में शिकायत की है जिसमें भगवती विहार कालोनी के कालोनाइजर दीपेन्द्र भदौरिया को नगर तथा ग्राम निवेश ने अपना स्पष्टीकरण देने के लिए अगस्त 31 तक का समय दिया है। इसी मामले में अनुविभागीय अधिकारी देवास द्वारा जनवरी 2021 में एक आदेश भी जारी किया गया था जिसे की गई अपीलों में यथावत रख अपीलों के निरस्त किये जाने के आदेश भी हुए हैं।
वही इस प्रकरण में किसान के अनुसार एक हिस्सा यह भी देखने को आया है जिसमें 2015 के प्रकरण में जारी एक नक्शे में सर्वे नं 562 स्पष्ट है लेकिन 2019 में सर्वे क्रं 562 कहीं लोपित हो गया है। अत्यधिक विवाद न बढ़े इसलिये इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
इसी मामले में राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पंहुचकर जांच तो की लेकिन सीमांकन प्रक्रिया को यह कहकर निरस्त कर दिया कि उक्त मामले में उन्हें उनके वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे। उसके बाद ही इसका निराकरण किया जायेगा। फिलहाल होने वाला सीमांकन निरस्त किया गया है । वहीं इस मामले में दीपेन्द्र भदौरिया ने आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि इस मामले में अभी और भी कई लोग शामिल हैं जिन्होनें कालोनाइजर को जमीन बेंची और जिन आधारों पर यह कालोनी काटी गई। रोचक तो यह होगा कि यदि कालोनी के नक्शे में हेरफेर हुई है या फिर किसी भी प्रकार की अनुमति निरस्त होती है तो किसान की जमीन उसे मिलेगी या नही और वहां रहने आये रहवासियों पर इसका क्या प्रभाव पडेगा ?
Comments
Post a Comment