सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल......

इंदौर से देवास लौटते समय हुआ था हादसा



देवास। मंगलवार रात हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। शिप्रा-देवास के बीच कपिल ढाबे के समीप दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया, वही दूसरे का उपचार जारी है। 





जानकारी के अनुसार त्रिलोक नगर इटावा के रहने वाले तुषार पिता ओमप्रकाश पांचाल उम्र 21 वर्ष व उमेश पिता देवीलाल उम्र 21 वर्ष दोनों मंगलवार रात्रि बाइक पर इंदौर से देवास आ रहे थे तभी शिप्रा देवास के बीच ब्रिज के समीप ढाबे के पास अज्ञात वाहन को औवरटेक करने पर हादसा हो गया। घायलों को वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां तुषार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही उमेश का प्राथमिक उपचार कर उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक तुषार दूध डेरी संचालित करता था। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके प्रकरण को जांच में लिया है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में