दोस्तों के साथ सेल्फी लेने गया बालक करंट की चपेट में आया.....
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर
देवास। औद्योगिक क्षेत्र के बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पटरी पर मोबाइल से सेल्फी लेने अपने दोस्तों के साथ गया बालक विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गया। जिसमें उसका पिछला हिस्सा झुलस गया। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने बालक को रैफर कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में पंकज पिता मुकेश मालवीय उम्र 15 वर्ष निवासी इंद्रानगर कॉलोनी बीरखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पुल के पास अपने दो-तीन दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रेक के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से वह लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर आसिफ शेख ने बताया कि करंट से झुलसी हुई अवस्था में बालक पंकज को जिला अस्पताल लाया गया था। पीछे का हिस्सा उसका झुलसा हुआ था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रैफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment