डकैती की योजना बनाते हुए कोहिनूर गैंग को पुलिस ने धरदबोचा......

6 आरोपियों के पास से हथियार व कार पुलिस ने की जब्त 



देवास। जिले के कांटाफोड़ में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात को पेट्रोल पंप के पीछे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के व्यापारी के घर पर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली और आरोपियों को पुलिस ने मौके से धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खूकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की राड़, लोहे की टामी, हथोड़ी, लठ एवं काले नकाब सहित सफेद रंग की एक कार बरामद की है। इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता लेकर पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों पर कई थाना क्षेत्रों में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है, सभी आरोपी इंदौर के कोहिनूर नगर के रहने वाले हैं, जो कोहिनूर गैंग के नाम से एक गैंग चलाकर लूट व डकैती जैसे अपराध करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।



जिले के कांटाफोड़ में पेट्रेाल पंप के पीछे शुक्रवार व शनिवार रात को 6 आरोपी व्यापारी को लूटने के लिए डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को धरदबोचा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने इंदौर के 6 आरोपियों को पकड़ा है तो कोहिनूर गैंग चलाते थे। उन्होनें बताया कि आरोपी कांटाफोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहरदा में व्यापारी छुट्टन सेठ के घर डकैती डालकर लूटने की योजना बना रहे थे। इसके लिए पिछले तीन दिनों से आरोपियों द्वारा रैकी भी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन आरोपियों को शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खूकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की राड़, लोहे की टामी, हथोड़ी, लठ एवं काले नकाब सहित सफेद रंग की एक कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 7491 बरामद की है जिसे आरोपी आने जाने के लिए इस्तेमाल करते थे। कांटाफोड़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।



आरोपियों पर कई थाना क्षेत्रों में है अपराध दर्ज

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने छ: लोगों की पूरी गैंग को पकड़़ा है यह सभी इंदौर में रहते है और देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में इनका आना-जाना रहता है इन्होंने कई वारदातें जिसमें लूट और डकैती उन्हें अंजाम दिया है। सभी आरोपियों पर दर्जनों प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपी बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने वाले थे। आरोपियों के पास जो सामान मिला है उसमें एक बड़़ा बैग मिला है। इसके साथ ही चार छोटे बैग भी मिले है जिसमें सामान रखा जा सकता है। आरोपी इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में हाइवे पर भी लोगों को डरा धमकाकर यात्रियों को धमकाने का कार्य भी करते थे। 



पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य सरगना अरवाज पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी फिरदोस नगर थाना आजाद नगर जिला इंदौर, वसीम पिता रशीद खान उम्र 18 वर्ष निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर जिला इंदौर, फारुख पिता मेहबूब खान उम्र 23 वर्ष निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर जिला इंदौर, उवेश पिता जमाल खान उम्र 21 वर्ष निवासी खलवाड़ी मोहल्ला थाना सेंधवा जिला बड़वानी, लालू पिता युनुस खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर जिला इंदौर, इकबाल पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया है।

इनका रहा सराहनीय कार्य

उपरोक्त कार्य में निरीक्षक महेन्द्र गोड, उनि विजय सोनी, सउनि प्रहलाद परमार, सउनि नाहर सिंह, प्रआर रघुनाथ, आरक्षक अमित नाहर, सुधीर, सुरेश, राहुल, धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र की अहम भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !