विधायक मनोज चौधरी ने 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स का किया निरीक्षण
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या के मध्य में स्थित पुराना बस स्टैंड पर 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स का क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभी पार्षद गण की उपस्थिति में निरीक्षण किया नगर परिषद के द्वारा 54 दुकान शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था जो कि अधूरा था नगर परिषद के तीन कार्य कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात भी कॉन्प्लेक्स का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका और नहीं दुकानों का आवंटन हो पाया । इस बार नगर परिषद में नयी परिषद के बैठने के बाद जनप्रतिनिधियों की पहली मीटिंग में ही सबसे पहला प्रस्ताव 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स के अधूरे कार्य निर्माण को पूर्ण करना व जल्द से जल्द इस54 दुकान कांपलेक्स की नीलामी कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसी के मद्देनजर शनिवार को विधायक मनोज चौधरी ने शॉपिंग कंपलेक्स का निरीक्षण कर बताया कि शॉपिंग कंपलेक्स के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा। शॉपिंग कांप्लेक्स से नगर के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। शॉपिंग कंपलेक्स के निरीक्षण के दौरान विधायक मनोज चौधरी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment