Posts

Showing posts from August, 2022

त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Image
विजेंद्र नागर ,सोनकच्छ:- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई बैठक में एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी नीता देरवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में गणेश उत्सव समिति व डोल ग्यारस पर्व को लेकर चर्चा की गई। समिति पदाधिकारियों द्वारा जुलूस मार्ग पर बिजली के झूलते तार, उबड़ खाबड़ रोड, प्रकाश व्यवस्था आदि समस्याओं को दुरुस्त करवाने कि प्रशासन से मांग की गई साथ ही उक्त समस्याओं को विसर्जन जुलूस के पूर्व दुरुस्त करवाने की बात कही जिस पर तहसीलदार वर्मा ने संबंधित विभाग के विभाग प्रमुखों को निर्धारित समय में समस्त व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग से कोई भी जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं होने से तहसीलदार वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन लगाया व समस्याओं को तत्काल हल करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद कृष्णपालसिंह बघेल, पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश ...

विधायक मनोज चौधरी ने 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स का किया निरीक्षण

Image
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या के मध्य में स्थित पुराना बस स्टैंड पर 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स का क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभी पार्षद गण की उपस्थिति में निरीक्षण किया नगर परिषद के द्वारा 54 दुकान शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था जो कि अधूरा था  नगर परिषद के तीन कार्य कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात भी कॉन्प्लेक्स का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका और नहीं दुकानों का आवंटन हो पाया ।  इस बार नगर परिषद में नयी परिषद के बैठने के बाद जनप्रतिनिधियों की पहली मीटिंग में ही सबसे पहला प्रस्ताव 54 दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स के अधूरे कार्य निर्माण को पूर्ण करना व जल्द से जल्द इस54 दुकान कांपलेक्स की नीलामी कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसी के मद्देनजर शनिवार को विधायक मनोज चौधरी ने शॉपिंग कंपलेक्स का निरीक्षण कर बताया कि शॉपिंग कंपलेक्स के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा। शॉपिंग कांप्लेक्स से नगर के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। शॉपिंग कंपलेक्स  के निरीक्षण के दौरान विधायक मनोज चौधरी के साथ बीज...

इंदौर में युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे परिजन

Image
परिजनों का आरोप : पुलिस की पिटाई से हुई थी मौत  -नकली मसाला बेचने के आरोप में औद्योगिक थाना पुलिस ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार देवास। नकली घी व अन्य सामान बेचने के मामले में औद्योगिक पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के साथ मौजूद एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में इंदौर में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया था। रविवार की इस घटना में सोमवार को परिजनों व परिचितों ने देवास पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सहित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार औद्योगिक पुलिस ने ईश्वर भाट निवासी इंदौर के साथ एक आरोपी को नकली घी, नकली बीड़ी के साथ रसूलपुर चौराहा से पकड़ा गया था, मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में अपराध दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मुकेश भाट निवासी इंदौर को भी पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद में मुकेश की तबीयत बिगड़ी तो उसे इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने पुलिस की मारपीट के कारण जान जाने की बात कही। इसी मामले को लेकर सोमवार को पर...

एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना......

Image
दो बदमाशों ने कर्मचारी और गार्ड को पिस्टल दिखाकर लूट लिए 15 हजार रूपए देवास। शहर के शंकरगढ़ बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात को तीन नकाबपोश एक बाइक पर आए और एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दो बदमाशों ने पंप पर स्थित कैबिन में प्रवेश कर वहां मौजूद कर्मचारी व गार्ड की कनपटी पर पिस्टल तान कर पंप पर से 15 हजार रूपए लूट लिए और कर्मचारी का मोबाइल व गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए।  उक्त घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। इस घटना के कुछ देर के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी और गार्ड ने पंप मालिक को सूचना दी जिसके बाद औद्यागिक थाना पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले को लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।  शहर के शंकरगढ़ बायपास मार्ग स्थित लक्की फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार रात करीब 12 बजे एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे उसमें से दो ने पेट्रोल पंप के अंदर कैबिन में प्रवेश किया। एक अपनी बाइक पर ही बैठे रहा। कर्मचारी रोहित ठाकुर और वहां मौजूद गार्ड कुछ समझ ...

बाइक पर सवार नाना-नानी व नाती को ट्रक ने मारी टक्कर.......

Image
सिया से देवास की और आ रहे थे, बायपास पर हुआ हादसा, इंदौर रैफर  देवास। बाइक पर सवार होकर सिया से देवास की और आ रहे तीन लोगों को एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक सहित महिला व दो वर्षीय बालक को गंभीर चोंट आई जिन्हें उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया से बाइक पर सवार होकर तीन लोग देवास की और आ रहे थे उसी दौरान एक ट्रक क्रमांक एचआर 38 एबी 0157 ने बाइक पर सवार गोविंददास पिता भगवान दास उम्र 52 वर्ष, रामकन्या पति गोविंददास उम्र 48 वर्ष व इनकी बेटी का बेटा वेदांत 2 उम्र वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।  दुर्घटना में गोविंददास व उनके नाती वेदांत के सीधे पैर में गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होनें बताया की यह तीनो लोग ग्राम सिया से देवास की और आ रहे थे, उसी दौरान किसी ट्रक ने उन्हे...

Dewas - डिजीटल से फिजीकल मिले एक्टीव सोशल मीडिया के लाइक, कमेंट करने वाले / Digital to Physical

Image
सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट करने वाले मिले रूबरू  मिलन समारोह हुआ आयोजित, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने की कार्यक्रम की प्रशंसा Bharat Sagar News | देवास। उज्जैन रोड स्थित एक निजी होटल में रविवार को एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसमें सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट के जरिये पहचान रखने वाले युवा एक मिलन समारोह में एकत्रित हुए। एफबी सोशल मीडिया संघ द्वारा रविवार को सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वागत भाषण सोशल मीडिया संघ के संरक्षक अनिलराजसिंह सिकरवार ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के वर्तमान में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप से शहर व देश हित के कार्यों में भागीदारी करने का आह्वान किया। साथ ही देवास में नवरात्रि के दौरान नगर गौरव दिवस की रूपरेखा से भी अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने इस अनूठे आयोजन की तार...

भगवती विहार कालोनी के नक्शे में झोल ? कालोनाइजर की अपील निरस्ती के बाद जांच के लिए पंहुचा राजस्व दल, बनी विवाद की स्थिति !

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज देवास । शहर के मेंडकी क्षेत्र में स्थित भगवती विहार कालोनी पर शनिवार को राजस्व की टीम पंहुची। इस दौरान किसान के आवेदन अनुसार उक्त कालोनी में किसान भागीरथ पिता भेरुलाल का हिस्सा भी बताया गया है। किसान भागीरथ का आरोप है कि उक्त कालोनी में उनकी कुछ जमीन भी शामिल है जिसे कालोनाइजर ने अवैध कब्जा कर ली है। किसान ने यह भी बताया कि उक्त कालोनी को गलत नक्शे के साथ धोखे से पास कराया गया है। किसान ने इस जमीन के संबंध में कई शिकायतें भी की हैं । इस संबंध में कालोनाइजर द्वारा अपर आयुक्त उज्जैन तथा देवास अपर कलेक्टर कार्यालय में अपील भी की गई थी। अपर आयुक्त उज्जैन कार्यालय द्वारा कालोनाइजर की अपील को निरस्त किये जाने के बाद किसान ने नगर तथा ग्राम निवेश को फर्जी नक्शे के संबंध में शिकायत की है जिसमें भगवती विहार कालोनी के कालोनाइजर दीपेन्द्र भदौरिया को नगर तथा ग्राम निवेश ने अपना स्पष्टीकरण देने के लिए अगस्त 31 तक का समय दिया है। इसी मामले में अनुविभागीय अधिकारी देवास द्वारा जनवरी 2021 में एक आदेश भी जारी किया गया था जिसे की गई अपीलों में यथावत रख अपीलों के निरस्त किये जा...

देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन अध्यक्ष के निर्वाचन में निर्विरोध चुने गए नवीन सोलंकी (मातोश्री)

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई। निजी गार्डन में संपन्न साधारण सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष डीके जोशी द्वारा नवीन सोलंकी के नाम का प्रस्ताव रखा गया और वर्तमान अध्यक्ष सर्वेश राठौर सहित मौजूद सभी सदस्यों ने नवीन सोलंकी के नाम पर सहमति दी। इसी तरह नवीन सोलंकी को बिना किसी विरोध के देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। बता दें देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन में 11 स्थायी सदस्य एवं 120 अन्य सदस्य शामिल हैं। लगभग 100 सदस्यों ने इस प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बताते चलें नवीन सोलंकी देवास में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवा में भी काफी सक्रिय हैं और क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अध्यक्ष के निर्वाचन पर नवीन सोलंकी के ईष्ट मित्रों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। निर्वाचित होने के बाद नवीन सोलंकी ने कहा कि हम देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को साथ लेकर एक परिवार की भांति कार्य करेंगे। सोलंकी ने बताया कि आगामी दिनों में वे अपनी कार्यक...

पुलिस ने गश्त के दौरान देखा चलते ट्रक पर हो रही थी ट्रक कटिंग, चाकू से काट रहा था तिरपाल......

Image
ट्रक को रोककर आरोपी को चाकू के साथ किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार   देवास। जिले में ट्रक कटिंग के कई मामले पूर्व में हुए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कुछ मामलों में तो आरोपियों को धरदबोचा है। इसके बावजूद ट्रक कटिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, आज भी हाइवे मार्ग पर लगातार ट्रक कटिंग हो रही है। गुरूवार रात को मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के निकट ही गुजरात से एक ट्रक जिसमें धागा 19 टन से अधिक था उसकी कटिंग करने के लिए रात को एक बाइक पर तीन लोग ट्रक के पीछे निकले और एक युवक बाइक से ट्रक पर चढ़ गया। उस दरमियान बीएनपी थाने का पेट्रोलिंग वाहन रात में गश्त दे रहा था। गश्त दे रहे पुलिस जवानों ने ट्रक पर चढ़ते हुए एक युवक को देखा और ट्रक के आगे लेकर चालक को वाहन रोककर कहा कि एक युवक ट्रक पर चढ़ा है, जैसे ही युवक वहां से भागने लगा पुलिस ने उसे मौके पर धरदबोचा। लेकिन उसके दो अन्य साथी बाइक से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस तलाश रही है। इस संबंध में शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा किया। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया में हाईवे पर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक से कटिंग करते ह...

महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत.......

Image
मायके वालों का आरोप : पति मारपीट करता था, उसी ने मारा    देवास। जिले के ग्राम बालोदा से एक महिला को उसका पति गुरूवार रात को जिला चिकित्सालय लेकर आया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की खबर जब महिला के मायके वालों को पता चली तो वे भी देर रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होनें अपनी बेटी को मृत देखा तो मृतिका के पति  पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसकी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। परिजनों का आरोप है कि महिला को उसके पति ने ही मारा है। शुक्रवार दोपहर में टीम के द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतिका के परिजनों ने बताया था कि उसका विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व जिले के बालोदा में हुआ था उसके दो बेटे हैं। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार रचना पति विष्णु गांगुली उम्र 25 वर्ष निवासी बालोदा की गरूवार रात को उसकी अचानक से तबीयत खराब हुई थी जिसे गंभीर अवस्था में उसका पति विष्णु बालोदा से जिला चिकित्सालय लेकर आया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित क...

नगर गौरव दिवस 26 सितंबर से : देवास का स्थापना दिवस नगर गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे......

Image
तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, शारदीय नवरात्रि पर्व के साथ दशहरा कृषि कला प्रदर्शनी को भी मिलेगा भव्य रूप देवास। आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर देवास अपना स्थापना दिवस मनाएगा। यह स्थापना दिवस गौरव दिवस के रूप में होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सभी शहरवासियों की सहभागिता से किया जाएगा। नगर गौरव दिवस को लेकर गुरुवार को नगर निगम के सभाकक्ष में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, व्यापारी प्रकोष्ठ एवं सभी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ तथा जनप्रनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर गौरव दिवस मनाए जाने की रूपरेखा बनाने के लिए सुझाव लिए गए। उपस्थितों ने अपने सुझाव दिए। प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्यक्रम तय किया जाएगा। बैठक में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि नगर गौरव दिवस देवास शहर में मनाया जाना है। शहर की प्राचीन माता टेकरी शहर की पहचान है, इसलिए हमने प्रस्तावित किया है कि नगर गौरव दिवस के साथ देवास का स्थापना दिवस भी मनाए और यह शारदीय नवरात्रि में मनाया जाना प्रस्तावित है, जो कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस के साथ तीन दिवसीय...

कांग्रेस जनो ने धूमधाम से मनाया वर्मा का जन्मदिन,प्रवेश अग्रवाल कार्यक्रम में रहें मुख्य रूप से उपस्थित

Image
     देवास। पूर्व मंत्री, विधायक सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन 24 अगस्त को कांग्रेस जनों ने धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया एवं श्री वर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना की। सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में केक काटा गया पश्चात शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मोंटू एवं एजाज शैख के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराया गया एवं नीलेश वर्मा एवं मुकेश मुखिया द्वारा पौधारोपण किया गया । पश्चात काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के द्वारा भगवान हनुमान जी की आरती हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।                      इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, भगवान सिंह चावड़ा, रेखा वर्मा, नजर शेख़, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, कैलाश पटेल, विक्रम पटेल, नरेंद्र यादव, आबिद खान, अजित भल्ला, विजय सिंह ठाकुर, योगेंद्र भारतीय, कमल,...

ठेकेदार ही करवा रहे क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय ? Transportation and sale of illicit liquor in the areas being done by the contractor?

Image
राहुल परमार, देवास। जिले में आबकारी विभाग के कप्तान के बदलने के बाद कार्यवाहियों से जुड़े पारंपरिक प्रेस नोट तो आ रहे हैं लेकिन शराब के अवैध परिवहन और विक्रय पर लगाम फिर भी नही लगाई जा सकी है। इसका प्रमाण आपको आबकारी विभाग द्वारा मिलने वाले पारंपरिक प्रेस नोट के समाचार हैं। आये दिन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले प्रेस नोटों में उन क्षेत्रों में दबिश का समाचार होता है जहां पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी होती है। प्रश्न का विषय तो यह है कि जब कार्रवाईयों की पुनरावृत्ति हो रही है तो अवैध काम करने वालों को अवैध परिवहन और विक्रय की अनुमति आखिर कहां से मिलती है ? इनमें सीधे बनने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार तो कुछ अहाते तक शहर में अवैध संचालित किये जा रहे हैं। खैर बात हम परिवहन और विक्रय में ठेकेदारों की भूमिका की कर रहे थे तो बता दें यदि ठेकेदार के क्षेत्रों में शराब का अवैध परिवहन और विक्रय हो रहा है तो ठेकेदार उन पर आपत्ति क्यों नही ले रहे हैं ? जबकि इस प्रकार अवैध शराब के विक्रय और परिवहन से सर्वाधिक नुकसान ठेकेदार का ही होना है क्योंकि आसपास ...

अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई मौत......

Image
खाने खाते-खाते अचानक से हुई थी बेहोश देवास। नाहर दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेवाबाग क्षेत्र में एक युवती की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई उसके बाद उसका पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने युवती को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार अलका पति राजकुमार मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी रेवाबाग की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई। हालत बिगड़ती देख उसका पति उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया की अलका पति राजकुमार को मेरे पास मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की युवती की मौत कैसे हुई। बताया गया है कि बालगढ़ की रहने वाली अलका की शादी करीब 1 साल पहले सोनकच्छ के समीप एक गांव में रहने वाले राजकुमार से हुई थी। राजकुमार निजी स्कूल की बस में कंडक्टर है। राजकु...

सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल......

Image
इंदौर से देवास लौटते समय हुआ था हादसा देवास। मंगलवार रात हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। शिप्रा-देवास के बीच कपिल ढाबे के समीप दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया, वही दूसरे का उपचार जारी है।  जानकारी के अनुसार त्रिलोक नगर इटावा के रहने वाले तुषार पिता ओमप्रकाश पांचाल उम्र 21 वर्ष व उमेश पिता देवीलाल उम्र 21 वर्ष दोनों मंगलवार रात्रि बाइक पर इंदौर से देवास आ रहे थे तभी शिप्रा देवास के बीच ब्रिज के समीप ढाबे के पास अज्ञात वाहन को औवरटेक करने पर हादसा हो गया। घायलों को वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां तुषार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही उमेश का प्राथमिक उपचार कर उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक तुषार दूध डेरी संचालित करता था। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके प्रकरण को जांच में लिया है।...

Dewas Crime -14 बीघा जमीन के विवाद को लेकर की थी BNP (Bank Note Press) के Retired कर्मचारी की हत्या, आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फेंका

Image
दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फैंका था, पुलिस ने दो कार सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार देवास। शहर के आदर्शनगर में रहने वाले बीएनपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी की विगत दिवस हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को खुलासा कर बताया कि मृतक को मुख्य आरोपी अपने चार साथियों के साथ हत्या वाले दिन उज्जैन रोड़ आवेर ब्रिज से कार में बैठाकर सिया घाट ले गया था। जहां बीच रास्ते में आरोपियों ने मृतक की गला दबाकर हत्या कर शव को जिले के कन्नौद के जंगल में 300 फीट गहराई में इस ताह फैंक दिया था जिससे दुर्घटना प्रतीत हो। प्रकरण की जांच के दौरान यह बात सामने आई की मृतक ने एक महिला रिश्तेदार को 28 वर्ष पूर्व 1994 में एक मकान दिलवाया था, जहां मृतक का आना-जाना रहता था। महिला के ससुर के नाम एक 14 बीघा जमीन थी उस जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था। उस विवाद के कारण ही हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या करने में प्रयुक्त कार सहित गमछा, बेल्ट व मृतक की बाइक जब्त की है...

दोस्तों के साथ सेल्फी लेने गया बालक करंट की चपेट में आया.....

Image
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर  देवास। औद्योगिक क्षेत्र के बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पटरी पर मोबाइल से सेल्फी लेने अपने दोस्तों के साथ गया बालक विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गया। जिसमें उसका पिछला हिस्सा झुलस गया। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने बालक को रैफर कर दिया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में पंकज पिता मुकेश मालवीय उम्र 15 वर्ष निवासी इंद्रानगर कॉलोनी बीरखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पुल के पास अपने दो-तीन दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रेक के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से वह लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर आसिफ शेख ने बताया कि करंट से झुलसी हुई अवस्था में बालक पंकज को जिला अस्पताल लाया गया था। पीछे का हिस्सा उसका झुलसा हुआ था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रैफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस जांच कर रही है।