पैथी तो है आयुर्वेदिक, होम्योपैथी लेकिन दवाईयां एलोपैथी लिख रहे हैं, क्या प्रतिष्ठित डॉक्टरों के नाम पर चल रहे शहर में कई क्लिनिक ? Doctors Fake or real
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास - जिले में कई वर्षों से झोलाछाप बैठे हुए हैं। शहर के अलग अलग हिस्सों में इनके क्लिनिक मिल जायेंगे। इनके इन कांडों में पूर्व में उच्च स्तरीय डॉक्टर सहायता नही करते थे लेकिन मरीजों के रिफरेंस के चलते कई डॉक्टरों के नाम पर इनके क्लिनिकों का पंजीयन किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के नाम पर गलियों में अन्य पैथियों या झोलाछाप ईलाज कर रहे हैं। यही नहीं इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उनके पास इसमें कुछ आर्थिक हिस्सा न जाता होगा। पैसे के लोभ लालच में मरीजों की जान से खिलवाड़ झोलाछाप करते आ रहे हैं।
वैसे तो इनके पास किसी अन्य पैथी का डिप्लोमा होता है लेकिन किसी और पैथी में इलाज करके लोगों की जान से खिलवाड़ करने में इनको अलग ही अनुभव मिलता है। बरसात लगते ही लोगों में कई तरह की बीमारियां होने लगती है जिसका फायदा झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से बेखौफ होकर उठाते हैं। जबकि दवाई लिखने का अधिकार मात्र एमबीबीएस डॉक्टर को है। एमबीबीएस डॉक्टर की देखरेख में इंजेक्शन बॉटल चढ़ाने का अधिकार है लेकिन यह तो खुद दवाई लिख रहे हैं और लोगों का धड़ल्ले से इलाज कर रहे हैं । डिप्लोमा आयुर्वेदिक पर है और इलाज अंग्रेजी दवाई लिख रहे हैं। एमबीबीएस डॉक्टर का काम भी भलीभांति तरीके से अन्य पैथी के डॉक्टर कर रहे हैं। संभवतः इन पर कार्यवाही में संबंधित विभाग भी लापरवाही दिखाता है जिस वजह से इनका मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का धंधा फल फूल रहा है।
इस विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि हमने पूर्व में कुछ क्लिनिक को कारण बताओ सूचना जारी किया है और कुछ क्लीनिक के पंजीयन भी निरस्त किये हैं। हमारी टीम की निगरानी सतत इस ओर लगी रहती है। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
आगामी समय में भारत सागर न्यूज इस गौरखधंधे का भंडाफोड़ करने वाला है। इसमें आपके क्षेत्र में स्थित क्लिनिकों और अस्पतालों की प्रमाणित सूची आपको उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे आप स्वयं ही अनुमान लगा सकते हैं कि कौन डॉक्टर किस पैथी का विशेषज्ञ है और कौन आपकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है ? अपने स्वास्थ के प्रति सावधान रहिये।
Comments
Post a Comment