महिला एवं पानी परियोजना के तहत इंटरफ़ेस बैठक हुई संपन्न Care India / Bharat Sagar News



केयर इंडिया द्वारा नालछा में हर बार की तरह इस बार भी पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन ग्रामीणों की इंटरफेस बैठक आयोजित की गई। महिला एवं पानी परियोजना पर आधारित इस बैठक के कार्यक्रम में नालछा महिला बाल विकास से कविता सिसोदिया ,वाटरएंड से शीतल शिवले और पशुपालन विभाग से पंकज जैन, छत्स्ड से राहुल, कार्ड संस्था से सीमा सोलंकी आदि अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी की वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नालछा और  उमरबन ब्लॉक के लगभग 40 से 50 अलग-अलग गांव से आये केयर के पेस चैंपियन एवं मेल चैंपियन प्रशिक्षणार्थी का स्वागत भी किया गया । अधिकारियों ने योजनाओं से अवगत कराया तथा महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी सुधार के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधित समस्याओं के समाधान होने लगे हैं । केयर इंडिया फील्ड कोऑर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने  पेस प्रोग्राम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । केयर के मास्टर ट्रेनर माया, अफसाना, मलखान , किरण, दिनेश, वारलिया, सीता, शिवकन्या, आशा  और भूरेसिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार मास्टर ट्रैनर मलखान  सुनेर एवं किरण चौहान ने माना।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !