भक्तों के हाल जानने निकलें बाबा भोलेनाथ
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को भक्तों के हाल जानने बाबा भोलेनाथ आकर्षक, मनोहारी डोल पर सवार होकर निकलें। नगर हाटपीपल्या के सुप्रसिद्घ नृसिंह मंदिर में विराजित भगवान बाबा भोलेनाथ के पवित्र डोल का आकर्षक श्रृंगार कर बाबा को विराजित कर ढोल व बेंड बाजे से नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें आगे आगे नवयुवा भगवा ध्वज लहराते ढोल पर नाचते हुए बाबा भोलेनाथ की जय जय कार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। नगर में जगह जगह बाबा की पुजा अर्चना कर भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। पंडित दिनेश दाधिच ने बाबा की आरती की। बस स्टैंड पर बाबूलाल निमावत, भेरुपुरी गोस्वामी, कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर, राजा रलौती, पंडित आर्य भूषण शर्मा, पंडित आर्यदेव शर्मा, आर्यश्री शर्मा, पंडित आर्य मधुर शर्मा आदि ने आरती पूजा की ! उपरोक्त सवारी में आशीष व्यास, गौरव चंद्रवाल, आनंद शर्मा, अखिलेश चंद्रवाल, शुभम रघुवंशी, भुरु धौसरिया, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment