ओरायन एकेडेमी के बच्चों ने जीते रजत पदक
देवास। ओरायन एकेडेमी की स्पोर्ट्स प्रभारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि 24 जुलाई रविवार सुबह 8 बजे तुकोजीराव पंवार इंडस्ट्री पार्क में आयोजित सब जूनियर रग्बी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2022 में ओरायन एकेडेमी के खिलाडिय़ों ने उत्तम प्रदर्शन कर बालक और बालिका वर्ग ने रजत पदक प्राप्त किये और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । बालक वर्ग में विजय बागवान , विक्की बागवान और बालिका वर्ग में यशविनी जांगिड़, सोनाक्षी कुंडू का चयन रतलाम में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका राधा श्रीवास्तव , समन्वयक संगीता विलेकर और समस्त विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी ।
Comments
Post a Comment