बिलोदा तहसील नालछा जिला धार में महिला जागरूकता पंजीयन शिविर किया
केयर इंडिया संस्था तथा गेप इन द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत जागरूकता पंजीयन शिविर रखा गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत के सरपंच कविता मांगीलाल, पंच जगदिश जाट, पुंजराज, सुंदरलाल तथा मास्टर ट्रेनर किरण चौहान, सीता पटेल वरलिया सस्ते, माया नलवाया उपस्थित रहे। सरस्वती पूजा के बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। सरपंच द्वारा केयर इंडिया के काम की सराहना की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गांव में सुधार लाने के लिए केयर इंडिया को अपना पुरा सहयोग देंगे। ब्लॉक समन्वयक कंचन कोचुरे ने बताया कि दूसरे गांव की महिलाओं ने कैसे केयर के प्रशिक्षण से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है स्वच्छता एवं पानी की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग दिया है ऐसे आप लोग भी कर सकते हैं और गांव का विकास कर सकते हैं।अंत में किरणजी द्वारा आभार मानकर शिविर का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment