प्राचार्य के निलंबन को निरस्त करने की मांग करते हुए छात्रों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोका.....

कलेक्टर ने छात्रों को दिया आश्वासन, मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार को लेकर प्राचार्य को किया था निलंबित 



देवास। मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता करने के चलते शासकीय स्कूल के प्राचार्य को गत दिनों कलेक्टर ने कार्य से निलंबित कर दिया था। प्राचार्य के निलंबन को बहाल कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय आए छात्रों ने शनिवार को कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। जिस पर एसडीएम मौके पर आए जहां उन्होनें छात्राओं से चर्चा कर ज्ञापन लिया था। उसके बाद भी छात्र यहीं पर रहे और उन्होनें कलेक्टर से मिलने के लिए एसडीएम से कहा था। लेकिन एसडीएम ने कहा कि आपका ज्ञापन ले लिया है। लेकिन छात्र परिसर में डटे रहे। कुछ देर के बाद कलेक्टर जब कार्यालय से जाने लगे तो उस दौरान छात्रों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने आकर नारेबाजी की। कलेक्टर ने छात्रों को आश्वस्त कर कहा कि आपके स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जांच चल रही है दो दिनों में जांच के उपरांत अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी, अन्यथा उनका निलंबन निरस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद छात्र यहां से अपने गांव की और लौट गए थे।



जिले के शिप्रा के समीप ग्राम टिगरिया गोगा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राकेश चौधरी का निलंबन निरस्त करवाने की मांग लेकर आए छात्र-छात्राएं शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होनें काफी देर तक नारेबाजी कर प्राचार्य के निलंबन को निरस्त करने की मांग की। इस बीच यहां पर एसडीएम प्रदीप सोनी आए और छात्राओं से चर्चा की, छात्रों का कहना था कि उनके प्राचार्य निर्दोष है उनका निलंबन वापस लिया जाए। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए वहीं मौजूद रहकर नारेबाजी करते रहे। 



इसी बीच कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला कार्यालय से बैठक कर जा रहे थे उसी दरमियान कार्यालय के बाहर छात्रों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद कलेक्टर गाड़ी से उतरे और छात्रों से चर्चा की उन्होंने बताया कि तुम्हारे प्राचार्य के खिलाफ जांच चल रही है उन्होनें कहा कि दो दिन में जांच के उपरांत प्राचार्य की कोई गलती नहीं मिलती है तो उनका निलंबल निरस्त कर दूंगा। यदि जांच में वह दोषी पाए जाते तो उन पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही जांच करने की आश्वासन भी दिए जिसके बाद छात्र छात्राएं पुन: लौट गए।



अनुशासनहीनता के कारण किया था निलंबित 

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले आयुक्त उज्जैन संभाग संदीप यादव ने कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के प्रतिवेदन पर शाउमावि टिगरिया गोगा के प्रभारी प्राचार्य राकेश चौधरी को विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद पंचायत शिक्षा केन्द्र एवं जिला पंचायत की एमडीएम क्वालिटी मॉनिटर से अभद्रता कर धमकी देना व बिना अनुमति के अवैधानिक रूप से शासकीय चर्चा का वीडियो बनाकर ग्रुप पर वायरल करना अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया था। प्राचार्य के निलंबन को निरस्त करने की मांग के चलते विद्यार्थियों ने गत दिवस भी ग्राम टिगरिया गोगा में प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया था और शनिवार को ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यानय देवास पहुंचे थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !