सतपुड़ा एकेडमी में Summer CAmp का समापन, सनातन संस्कृति की झलक देख आनंदित हुए सांसद ! Satpura Academy Dewas News
भारत सागर न्यूज़ , देवास । सतपुड़ा एकेडमी देवास में समर कैंप के समापन का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ । सतपुड़ा एकेडमी के अलावा अन्य विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया। विद्यार्थियों ने यहां लगभग 24 विधाओं में अपनी कला और प्रतिभाओं का अभ्यास किया। पिछले दिनों सतपुड़ा एकेडमी के समर कैंप में शिक्षा, साहित्य, राजनीति और खेल से जुड़े विद्वानो ने निरीक्षण भी किया था।
नगर के सबसे बड़े समर कैम्प का रंगगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । इस अवसर पर समर कैम्प के दौरान सीखी गई अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बता दें बच्चों ने समर कैंप में डांस, म्युजिक, चित्रांकन, आर्ट्स एंड क्राफ्ट ,स्केटिंग, मार्शल आर्ट, योग, क्रिकेट फुटबॉल, बॉक्सिंग जैसी कलाएं सीखी। प्रत्येक विधा के लिए सतपुड़ा एकेडमी ने पृथक से शिक्षकों तथा ट्रेनरो की नियुक्ति भी की थी। समापन अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
समर कैंप के समापन पर देवास शाजापुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने अतिथियों का स्वागत कर पुष्पगुच्छ देकर किया। इस दौरान सोलंकी ने बच्चों के प्रदर्शन पर बच्चों की सराहना भी की। इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, अशासकीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजेश खत्री, भाजपा देवास जिला प्रभारी गोपाल आचार्य, पाठ्य पुस्तक निगम पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आशुतोष जोशी पूर्वपार्षद उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित कर उनका हौंसला भी बढ़ाया साथ ही विधियार्थियो को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा ने किया और आभार पिं्रसिपल नरेश पंचोली ने माना।
Comments
Post a Comment