धारदार हथियार के साथ एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में........
सोशल मिडिया पर आरोपी का तलवार के साथ विडियो हुआ था वायरल
देवास। गत दिनो से सोशल मिडिया पर एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए टीम गठित की और आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियो जिसमें एक व्यक्ति हथियार लिए दिखाई दे रहा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आज पुलिस टीम सउनि पीसी राजोरिया को उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मिली जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश करते ग्राम सिंगावदा पॉवर हाउस, उज्जैन रोड पर फोर्स की मदद से पकड़ा, जिसके हाथ में एक हथियार तेज धारदार तलवार थी। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही थी। पकड़े गये व्यक्ति का नाम लाखन पिता शिवसिंह उर्फ रमेश चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम सिंगावदा उज्जैन रोड़ है। आरोपी लाखन को गिरफ्तार कर हथियार जब्त करके उसके विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
उक्त कार्यवाही में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, सउनि पी.सी. राजोरिया, आर.राहल, आर. राहल राणा की विशेष सराहनीय भुमिका रही है। उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment