सूने मकान का ताला काटकर लाखों रूपए व जेवर चुराने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़े.....
दो आरोपियों के पास से 8 लाख रूपए से अधिक नगदी सहित लाखों रूपए के आभूषण बरामद
देवास। शहर के भेरूगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों सूने मकान का ताला काटकर चोरों ने 8.60 लाख रूपए नकदी सहित सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने जांच शुरू की थी और दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने वारदात कबूली, इनकी निशानदेही पर 8.58 लाख रुपए नकद सहित करीब 1.40 लाख रुपए कीमत जेवर बरामद किए गए है। दो आरापियों में से एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि भेरूगढ़ निवासी चेतन वर्मा का परिवार महंाकाल दर्शन करने व रिश्तेदारों से मिलने के लिए उज्जैन गया था। 12 जून को सूने मकान का ताला आरी की पत्ती से काटकर चोर घुए गए थे और 8.60 लाख रूपए नकद, सोने की टॉप्स, अंगूठी, चेन आदि करीब 10 लाख रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जब परिवार वापस लौटा तो वारदात का पता चला था। इसके बाद नाहर दरवाजा थाने पर आवेदन दिया गया था। जांच के बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात अरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज करके जांच शुरू की थी। इसी दौरान संदिग्ध सुजल पिता संतोष वर्मा निवासी भेरूगढ़ उसके एक नाबालिग साथी निवासी जय भारत नगर देवास को पुलिस ने दबोचा। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होनें वारदात कबूली। इसके बाद इनसे 8.58 लाख रूपए नकद, सोने के टॉप्स, सोने की एक अंगूठी, करीब एक तोला वजनी सोने चेन बरामद की गई। बताया जा रहा है कि चुराए गए आभूषण आरोपियों द्वारा किसी मोबाइल दुकान वाले को बेचने का प्रयास किया गया था।
इनका रहा सराहनीय कार्य
कार्रवाई में थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया, एसआई राकेश कुमार सिंह, लोकेंद्र व्यास, एएसआई अनिल कुमार, प्र.आरक्षक भगवती, राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक नवदीप, महिला आरक्षक देविका, आरती, सैनिक संजय का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment