घर में रात्रि जागरण कार्यक्रम के बाद सोए थे परिजन......

अज्ञात चोर ने घर में घुसकर सो रही महिला के गले से झपटी चेन, आधी चेन लेकर हुआ फरार 



देवास। घर में रात्रि जागरण कार्यक्रम के बाद परिजन चैन की नींद सो गए थे, इसी बीच अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घर में घुसा और फर्श पर सो रही महिला के गले से सोने की चेन खींची जिससे महिला की नींद खुली तो हड़बड़ाहट में आधी चेन चोर के हाथ में आ गई और आधी महिला के हाथ में रह गई। महिला ने शोर मचाया परिजन जागते उससे पहले ही चोर वहां से नो दो ग्यारह हो गया। चोरी होने की सूचना परिजनों ने सुबह पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे की और से घुसा था। जिसने खूंटी पर टंगे कपड़ों को भी टटोला जिसमें दो लोगों के पेंट व शर्ट की जेब से नगदी रूपए भी निकाल लिए थे। पेंट छत पर फेंककर वह फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस चोरों तक पहुंच नहीं पाई है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार मदनलाल विजयवर्गीय निवासी अलकापुरी के घर पर सोमवार रात रात्रि जागरण का कार्यक्रम था। देर रात 2 बजे बाद घर के सभी सदस्य सो गए थे। मंगलवार तडक़े करीब 4.30 घर के पीछे की और से एक अज्ञात बदमाश आया और मदनलाल विजयवर्गीय की बेटी कविता जो फर्श पर सो रही थी। उन्होनें बताया कि उनके गले से सोने की चेन झपटी ही थी कि उनकी अचानक से नींद खुली देखा तो एक अज्ञात चोर जो की नकाब पहने हुए था जींस टीशर्ट पहना हुआ था। उनके गले से करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन झपटी ही थी इस दौरान उनकी बेटी ने हड़बढ़ाहट में चेन पकड़ी तो वह बीच में से टूट गई और बदमाश आधी चेन लेकर फरार हो गया। महिला ने अपने परिजनों को उठाया तब तक बदमाश भाग चुका था। इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि घर में खूंटी पर टंगे कपड़े जिसमें एक पेंट व शर्ट में भी नगद रखे कुल 2 हजार रूपए चोर ले गया। उन्होनें बताया कि पेंट छत पर मिली थी। इस घटना के बाद परिजनों ने चोरी होने की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। 

पहले बड़े भाई के यहां हुई थी चोरी

परिजनों ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व मदनलाल विजयवर्गीय के बड़े भाई इसके घर के पीछे की और रहते हैं वहां पर भी अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब उनके घर पर चोर ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में