मप्र में नगरीय निकायों में कांग्रेस ने की महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा, देवास के नाम में टंकण त्रुटि ! सोशल मीडिया से नहीं राजनीति से हुआ चुनाव !





    



राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। भारत सागर न्यूज, देवास। मप्र कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिनकी सूची नीचे है। इन नामों में देवास के लिए घोषित नाम में त्रुटि कर दी जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस को जनता ने सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक लिया है। दरअसल कांग्रेस से देवास के लिए श्रीमती विनोदिनी रमेश व्यास का नाम घोषित हुआ है लेकिन पत्र में नाम कविता रमेश व्यास टंकण त्रुटि के कारण छप गया। हालांकि बाद में बड़े नेताओं ने नाम स्पष्ट कर दिया। इधर सोशल मीडिया पर पत्र में नाम आने के बाद कई नेताओं के अरमान ठंडे बस्ते में चले गये। हमने पूर्व में भी लिखा था कांग्रेस का मौन बड़ा धमाका करेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चर्चा और भी है कि कांग्रेस में फेरबदल भी हो सकता है। हालांकि मप्र कांग्रेस से नामों की घोषणा हो चुकी है। देवास में कई नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।  प्रवेश अग्रवाल के नाम पर तरह-तरह के विरोध किये जा रहे थे। अग्रवाल देवास में स्थापित होने के लिए लंबी टीम लेकर काम कर रहे है । कुछ दिनों से उनके नाम पर लगभग सहमतियां तय हो चुकी ही थी कि अचानक एक ऐसा नाम सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल नही था। वहीं राजनीतिक गलियारों में तो यह शोर भी है कि यह टिकट कमजोर उम्मीदवार को दे दिया। हालांकि इसमें कोई संशय नही कि देवास में कांग्रेस के महापौरों के जीत का इतिहास भी है। 

    अब जनता की नजर भाजपा के नामों पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि भाजपा में भी कई नामों पर चर्चा जारी है लेकिन सहमति किसी भी नाम पर नहीं बन पाई है। देखना होगा कि लगभग 20 आवेदनों में किसके हिस्से टिकट आती है ? 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में