एसबीआई बैंक के एटीएम में चोर ने मशीन का पतरा खोला और बज गया सायरन.....

बदमाश मौका देखकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 



देवास। अज्ञात बदमाश बड़ी चालाकी से एटीएम में गया उसने चोरी करने की नियत से एटीएम मशीन का पतरा खोला और अचानक से सायरन बजते ही वह वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। घटना की सूचना जैसे ही नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मिली वह तत्काल मौके पर पहुंची जहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, कैमरों में चोर कैद हो गया था। पुलिस अज्ञात आरोपी को तलाशने में जुट गई है। 


    शहर के नाहर दरवाजा थाने के अंतर्गत तुकोगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक व्यक्ति ने एसबीआई बैंक के एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि बदमाश ने एटीएम का सिर्फ पतरा खोला और सायरन बजते ही वह यहां से भाग निकला था। 



सायरन बजने की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम को मिली तो नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की गई थी। लेकिन बदमाश का कोई पता नहीं चल पाया। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया कि रात्रि 10 बजे अज्ञात बदमाश एटीएम में चोरी की नियत से घुसा था उसने पतरा निकाला और चंद सेकेंड में वह वहां से भाग निकला। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हुआ है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।



उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर में एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने का प्रयास किया जा चुका है। हांलाकि पुलिस की रात्रिकालीन गश्त जारी रहती है, उसके बावजूद एटीएम मशीनों में चोरी करने का प्रयास होना सुरक्षा में सैंध लगती नजर आती है। हांलाकि कई बैंकों के एटीएम पर तो सिक्यूरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं। लेकिन कई बैंकों के एटीएम पुलिस गश्त व राम भरोसे ही रहते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !