पुलिस अधीक्षक सहित 400 पुलिस कर्मियों ने किया ऑपेरशन ‘‘प्रहार’’.....

16 कंजर डेरों पर दबिश देकर 5 करोड़ रूपए से अधिक का सामान किया जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार



देवास। वर्षों के अंतराल के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की और जिले के करीब 16 कंजर डेरों पर एक साथ रात 2 बजे दबिश दी। इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक सहित 400 से अधिक पुलिस कर्मियों और 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी सहित 8 टीमों के साथ डेरों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के अंतर्गत 5 करोड़ रूपए से अधिक कीमती चोरी का सामान जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑपेरशन में 7 बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उन्होनें बताया कि इस कार्रवाई के पूर्व अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया था, साथ ही ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई उसके बाद धावा बोला गया था। पुलिस कर्मियों के पास भी कैमरे थे जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया था। कहा जाए तो जिले में पुलिस के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। 



पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर रात को जिले केे 16 कंजर डेरों पर पुलिस की बड़ी टीम ने दबिश दी थी। इस अभियान में पुलिस की कुल 8 टीमें मौजूद रही थी। जिस पर पुलिस ने कंजर डेरों पर दबिश देकर 5 करोड़ से अधिक का सामान जब्त किया है। जिस समय कार्रवाई की गई उस समय आरोपी और उनके परिजन चैन की नींद सो रहे थे किसी को कानों कान भनक नहीं लगी इससे पूर्व भी समय-समय पर पुलिस इस तरह की कार्रवाई के प्रयास करती रही है। लेकिन अधिकांश मामलों में आरोपी मौके से भाग निकलते थे। पुलिस ने मंगलवार देर रात को जिले के पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककला, नेवरी, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया था। डीएसपी क्राइम किरण शर्मा ने बताया कंजरो का अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोह जो वाहनों से कटिंग करता था। कंजरों का गिरोह मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम देता था और सामान लेकर यहां आ जाते थे।



अन्य राज्यों में भी कंजरों का था आतंक

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने पे्रस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को भी धरदबोचा था। कंजरों ने मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में आतंक मचा रखा था। जो डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। इनमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, सहित अन्य राज्य शामिल है। 



कंजर डेरों से यह सामान किया जब्त 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंजर डेरों से 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, 2 देशी कट्टे, ट्रेक्टर ट्राली, पिकअप, आईसर सहित अनेक वाहनों के कलपुर्जे जब्त किए गए है। इसके साथ ही एक दर्जन चोरी की गई मवेशी, पानी की मोटर, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाईयों व इलेक्ट्रानिक के दर्जनों कार्टून, सहित अन्य सामान पुलिस ने मौके से जब्त किया है। जिनकी अनुमानित किमत 5 करोड़ रूपए से अधिक बताई गई है। 



यह है गिरफ्तार 7 आरोपी 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें शिवप्रकाश उर्फ शिवा पिता सजन निवासी धानीघाटी, विरेन्द्र पिता शिवप्रकाश निवासी धानीघाटी, विरेन्द्र पिता प्रेम सिंह झाला उम्र 29 वर्ष निवासी चिड़ावद, विक्की पिता रविन्द्र चौहान 22 वर्ष निवासी चिड़ावद, प्रेमसिंह पिता राजकुमार झाला उम्र 35 वर्ष निवासी चिड़ावद, रविन्द्र पिता सत्यनारायण झाला उम्र 40 वर्ष निवासी चिड़ावद, सोनू पिता हेमराज निवासी टोंककला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों में शिवप्रकाश उर्र्फ शिवा पिता सजन के विरूद्ध हाटपिपलिया थाने पर 11 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। इसके साथ ही आरोपी गोलू पिता शिवप्रकाश के विरूद्ध हाटपिपलिया थाने पर 2 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।  



इन 8 टीमों ने दी थी एक साथ दबिश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात को 400 लोगो के बल के साथ 16 कंजर डेरों पर रात 2 बजे दबिश दी थी। इस दबिश में 5 करोड़ रूपए से अधिक का मश्रुका जब्त किया गया है। इसके साथ ही अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया था। साथ ही एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में लिए गए है। उन्होनें बताया कि 16 कंजर डेरो में पूरी रात सर्चिंग चली जिसमें 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी सहित 8 टीमों के साथ रात में सभी जगह एक साथ दबिश दी गई थी। रात होने की वजह से बाडीवार्न कैमरों के साथ लैस होकर टीम पहुंची थी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !