30 जून से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध

उपयोग करने पर होगी कार्रवाई, पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए लिया फैसला 



देवास। पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए 30 जून से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रतिबंधित हो रही है। इसका उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमेंट के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने नया सर्कुलर निकाला है। इसमें ऐसे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बैन कर दिया है, जिसकी यूटिलीटी कम हो और जो ज्यादा फैलाया जा रहा है। शहर में भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अंतर्गत प्लास्टिक स्टीक, आइस्क्रीम स्टीक, कटलरी आयटम, प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच आदि सभी पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा। इनके निर्माण, सेलिंग, वितरण आदि पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में