आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार के वेयर हाउस से बदमाशों ने चोरी किया सरिया, सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों से 25 किमी पीछा करने के बाद आर्मी रिटायर्ड ने ढूंढ निकाली गाड़ी, पुलिस ने अज्ञात पर किया प्रकरण दर्ज



भारत सागर न्यूज, हाटपिपलिया, देवास। मामला मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत कमलापुर चौकी का हैं जहां आमलाताज फाटे से कुछ बदमाश बुधवार रात्रि में एक आर्मी रिटायर्ड ए.सी. पी. नायब सूबेदार के वेयर हाउस से सरिया चोरी कर लिया। आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया के अनुसार 5 बदमाश लोडिंग वाहन एमपी09जीजे0603 में आये और देर रात्रि 5.50 क्विंटल की 6 भारियां जिसकी कीमत लगभग 45000 सरिया, भरकर जैसे ही निकले वैसे ही उनकी नींद खुल गई फिर उन्होनें आमलाताज फाटे से कमलापुर के पास आगुर्ली तक लगभग 25 किमी बदमाशों का पीछा किया। बिजौनिया ने बताया कि उन्होंने सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों का पीछा किया जिससे वे उन तक पंहुच गये। उसके बाद बिजौनिया ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से गाड़ी और सरिया तो जप्त कर लिया लेकिन सभी बदमाश वहां से भाग निकले।  



रिटायर्ड सुरेशचन्द्र बिजौनिया, गंधर्वपुरी फाटा सोनकच्छ निवासी आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किये हैं। उन्हांने कहा कि जब मैं स्वयं रिस्क लेकर गाड़ी पकड़वा रहा हूं बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ भी नहीं पाई। पुलिस के सायरन बजते ही बदमाश भाग गये थे। घटना के काफी समय तक तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज तक नही किया । उल्टा फरियादी को आरोपियों की गिरफ्तारी का बोलकर पूरे दिन चौकी पर बैठा कर रखा गया।  बिजौनिया ने लोडिंग वाहन एमपी09जीजे0603 के पीछे लिखे नंबर पर संपर्क किया तो वाहन मालिक ने उक्त वाहन को किराये पर देने का बोल दिया हालांकि यह सबकुछ जांच का विषय है। 



इस मामले में कमलापुर चौकी पुलिस अधिकारी से बात करना चाही गई लेकिन उन्होने फोन नहीं उठाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया। लेकिन इस मामले में भी पुलिस ने 1 अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द मामला दर्ज किया है। जबकि यह समझ का विषय है कि 5.50 क्विंटल सरिया एक आदमी के बस की बात नहीं, अगर होती भी तो उसे वह सरिया उठाने में कितना समय लगता, यह तो आप स्वयं ही सोच सकते हैं ? और इस मामले में फरियादी के अनुसार उन्होंने स्वयं 5 लोगों को सरिया उतारते एक घर के बाहर देखा भी है। बता दें पुलिस अधीक्षक ने 16 कंजर डेरों पर एक साथ अलग-अलग टीमों के माध्यम से दबिश दी थी। जिसके बाद लगभग 5 करोड़ के आसपास कीमत का चोरी का सामान डेरों से मिला था। 

जिले में चोरो के हौसलें बुलंदी पर हैं बहरहाल मामले में फरियादी द्वारा बताया गया विवरण और रिपोर्ट में लिखा गया विवरण कुछ कुछ मेल नहीं खा रहा है , देखना होगा पुलिस कार्यवाही में आगे यह मामला कहाँ तक जाता है ?
 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !