देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार ! 16 कंजर डेरों के ठिकानों पर 400 पुलिसकर्मियों के साथ देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दी दबिश, 2 करोड़ से अधिक के मश्रुका सहित 1 दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में Dewas Superintendent of Police Dr. Shivdayal Singh along with 400 policemen at the locations of 16 Kanjar Deras, 1 dozen absconding crooks including Mashruka of more than 2 crores were also in custody
- देवास पुलिस का ऑपरेशन “प्रहार“
- देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- 400 लोगो के बल के साथ रात 2 बजे दबिश
- एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने किया रात दो बजे ऑपरेशन।।
- 16 कंजर डेरों पर एक साथ प्रभावी दबिश
- दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद
- एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में
- 16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग
- अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त
- 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी
- 8 टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश
भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में कंजर अंतराज्यीय गिरोहों ने आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों दिनदहाडे़ एक गाड़ी में से कंजर कटिंग के वीडियो भी वायरल हुए थे । इसके बाद देवास में पुलिस अधीक्षक देवास ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत आधी रात में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने रात 2 बजे 400 लोगों के पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 2 करोड़ से अधिक का मश्रुका पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के अनुसार रात 2 बजे हुई इस कार्यवाही में 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। दबिश में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी सहित कुल 8 टीमों ने अलग-अलग डेरों पर एक साथ कार्यवाही की।
इस दौरान पुलिस ने कंजर डेरों के ठिकानों पर पूरी रात सर्चिंग कर अवैध शराब के ठिकानों भी ध्वस्त किया। पुलिस ने इस ऑपरेशन के पहले ही ड्रोन कैमरों से पूरी रैकी कर रखी थी। साथ ही सभी पुलिसकर्मी बॉडी वार्म कैमरों से लैस भी थे। कार्यवाही में पुलिस ने 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन,देसी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे जप्त किये हैं। साथ ही एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स भी बरामद किये हैं। कार्यवाही में एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में लिये गए हैं।
Comments
Post a Comment