#Kheoni #Dewas -बाघ पानी पीते हुए कैमरे में कैद .. गश्त के दौरान वन्यकर्मियों ने बनाया वीडियो #Tiger caught on camera drinking water |
देवास। भीषण गर्मी ने न केवल इंसानों का अपितु वन्य प्राणियों का जनजीवन भी प्रभावित कर दिया है । मंगलवार को खिवनी अभ्यारण्य के पास एक बाघ पानी की तलाश में तालाब के पास पहुंच गया। अभ्यारण्य के अधीक्षक राजेश मन्डावलिया और उनके अमले को गस्त के दौरान यह नजारा देखने को मिला। वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के निर्देशन में वन्यप्राणी खिवनी अभ्यारण्य में मार्च माह की शुरुआत से ही जंगली जानवरों के लिए वन स्टाफ द्वारा तालाब में पानी भरा जाता है। ताकि वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगल से बाहर ना जाएं। साथ ही वन्य जीवों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए कुछ स्थानों पर सोलर सिस्टम से मोटर पंप की व्यवस्था भी की है। इन्हीं के अतिरिक्त अवैध शिकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा श्रमिक भी लगातार गश्त कर रहे हैं। बाघ के विचरण वन्यकर्मियों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।
देखिये वीडियो -
Comments
Post a Comment