देवास में द्वितीय और तृतीय चरण में होंगे पंचायत चुनाव / Dewas News / Panchayat Chunav / Vikaskhand
चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें -
https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA
भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 हेतु विकासखंडवारों का निर्धारण भी किया गया है। इनमें देवास में द्वितीय और तृतीय चरण में चुनाव संपन्न होंगे। हालांकि फिलहाल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह माना जा रहा है कि आगामी कुछ समय में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जावेगी और चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। विकासखंडों के निर्धारण के तहत जारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशा अनुसार जिले के देवास, टोंकखुर्द तथा सोनकच्छ विकासखंडों में द्वितीय चरण में चुनाव संपन्न होंगे वहीं बागली, कन्नौद तथा खांतेगांव विकासखंडों में तृतीय चरण में चुनाव संपन्न होंगे।
Comments
Post a Comment