Dewas में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने किये 4 निरीक्षकों के स्थानांतरण Police officer's Transfers in Dewas
भारत सागर न्यूज । देवास में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक कार्यवाहक निरीक्षक सहित 4 निरीक्षकों की अदला बदली की है। आदेश अनुसार कोतवाली से लाइन गये थाना प्रभारी उमरावसिंह का स्थानांतरण टोंकखुर्द किया गया है और टोंकखुर्द में सेवा दे रहे निरीक्षक जयराम चौहान को रक्षित केन्द्र में स्थानांतरित किया है। इसी तरह हाटपिपलिया के थाना प्रभारी सीएल कटारे को पिपलरांवा का थाना प्रभारी बनाकर स्थानांतरित किया गया हैं। वहीं नवीन कार्यवाहक निरीक्षक रमेश कलथिया को नाहर दरवाजा थाना प्रभारी बनाया गया है। कलथिया को कार्यवाहक बनने के बाद पहली बार बतौर थाना प्रभारी नियुक्ति मिली है। इससे पहले वे थाना बीएनपी में कार्यरत थे।
माना जा रहा है कि पिछले दिनों टोंकखुर्द के देवली ग्राम में हुए गोकशी के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। इस गोकशी के मामले में आरोपियों का रासुका भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने भविष्य में भी गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। मालमें में आरोपी जमील पिता रईस कुरेशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द के विरुद्ध रासुका पेश किये जाने को लेकर पुलिस ने सूचना भी जारी की है।
Comments
Post a Comment