सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा गांवों की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
केयर इंडिया तथा गैप इन द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत नालछा और उमरबन ब्लॉक के कई गावो में प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को संस्था से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तीकरण, पानी संरक्षण, बेहतर संवाद, समस्या समाधान और बेहतर निर्णय लेने , समय प्रबंधन, साफ सफाई, व स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता के जीवन कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । साथ ही अधिकारों की समझ, समाज के हित के लिए उनके योगदान के लिए, उनके मानसिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के विकास के लिए, शासन की योजनाओं से जुड़ी जानकारी हेतु इस प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । केयर इंडिया से फील्ड कोआर्डिनेटर कंचन कोचुरे, मास्टर ट्रेनर माया, मलखान, किरण, अफसाना , वरालिया, दिनेश और सीता आदि द्वारा 3-4 दिनों से चलाया ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment