गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया
- गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर
- टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में गोकशी का मामला
- 3 आरोपियों के मकानों पर पुलिस-प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया
- देवली में डेम के समीप गायों के मिले थे कटे हुए अवशेष
- एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया
देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में तीन आरोपियों के मकानों पर आख़िरकार आज पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया।
तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द का प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और बल मौजूद रहा।आपको बता दे कि 8 मई की सुबह देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से पुलिस बल भी आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रैली निकालकर टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने में कई टीमें लगाई थीं और फिर टोंकखुर्द के ही निवासी आरोपी वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता सहीद कुरैशी, जमील पिता रईस कुरैशी को ९ मई की रात को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल इनका एक साथी अफसर अली निवासी नायता पोलाय लापता था जिसका सुराग नहीं लग रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए SP ने ₹ 10 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपी अफसर का मकान पहले ही जमींदोज़ किया जा चुका है।
वहीं पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के अलावा फरार आरोपी के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की है। आज तीन आरोपियों के मकानों पर खुद SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया... इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ अभिषेक सिंह, डीएसपी किरण शर्मा के अलावा पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी - कर्मचारी और नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment