ईंट से भरे मिनी ट्रक का टायर फट जाने से हुआ हादसा........
चार लोग हुए गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर
देवास। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के नजदीक एक मिनी ट्रक का टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रहे अन्य मिनी ट्रक से भिडंत हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि एक मिनी ट्रक में ईंट भरी हुई थी। वाहन की भिडंत होने पर ईंट से भरे ट्रक का टायर फट गया था जिसमें चारों लोग घायल हो गए थे।
मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के निकट गुरूवार दोपहर में एक ईंट से भरे मिनी ट्रक का टायर अचानक से फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर अन्य मिनी ट्रक से भीड़ गया था। ट्रक में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें धर्मेन्द्र, कुमेर, कल्लू व कमल बोड़ाना सभी निवासी इटावा उज्जैन रोड़ के बताए जा रहे हैं।
एक घायल ने बताया कि वह लोग सुबह 4 बजे ईंट लेने के लिए देवास से नैनावद के लिए निकले थे, जहां नैनावद पहुंचे और ईंट भरकर वापस देवास की और लौट रहे थे उसी दौरान मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के निकट आमने-सामने की टायर फट जाने से यह हादसा हो गया था। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर राहुल ने बताया कि चारों घायलों का प्राथमिक उपचार कर इनकी गंभीर स्थिति को देख इन्हें इंदौर रेफर कर दिया है। उन्होनें बताया कि घायलों में एक को सिर में गंभीर चोंट आई है वहीं एक का पैर फे्रक्चर हो गया है। इसके साथ दो अन्य को भी गंभीर चोट आई है।
Comments
Post a Comment