वार्ड क्रमांक 7 में करोड़ों के विकास कार्य के सौगात, करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ भूमि पूजन



देवास।  वार्ड क्रमांक 7 इटावा  में 40 वर्षों से अधिक समय से पड़ी हुई लंबी कच्ची सड़क के निर्माण कार्य  का भूमि पूजन किया गया करोड़ों की लागत से बनने वाली इस मार्ग के  भूमि पूजन में  मुख्य अतिथि  विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार , पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने किया। इस अवसर  पर अपने उद्बोधन में राजमाता गायत्री राजे पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं और निरंतर विकास कार्य  करेगी ,।कई योजनाओं का लाभ जनता को दिया है पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि  सब महाराज तुकोजीराव  पवार ने देवास के विकास की लिए  जो सपना देखा था राजमाता ने उस सपने को साकार किया है और देवास  शहर को एक अलग पहचान दिलाई । भूमिपूजन के कार्यक्रम में आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर  विजय पंडित, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चोधरी सैयद मकसूद अली, गुणपल सिंह पवार, हुकुम सिंह काका,   मनोज चौधरी ,मनोज ठाकुर मतीन घोसी,, लक्ष्मी नारायण राठौर  रमेश भैया आर के,शशि कला ठाकुर मैडम ,प्रवीण चौहान ,सलीम भाई ठेकेदार आलम भाई ठेकेदार, मुबारिक भाई ठेकेदार, रईस भाई शिप्रा सबू शाह, बुंदु  भाई ठेकेदार, कदीर पहलवान राजा जी खान, रवि झारे वाला, आमिर पठान, रईस पटेल, इरशाद शेख अस्सु, उपस्थिति थे। उक्त जानकारी मुस्तफा अहमद हाथी वालों ने दे दी

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग