बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास ब्रिज के नीेचे 6 जुआरी जुआ खेलते हुए धराए......
जुआरियों के पास से जुआ सामग्री सहित नगदी 4 हजार 900 रूपए जब्त
देवास। पिछले कई दिनों से जुआ व सट्टा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलने की सूचना मिल रही थी। गत दिनों ही एक पत्रकार ने सट्टा केन्द्र की सूचना मिलने पर वहां का विडियो बनाया था जिसके बाद सटोरियों ने उनके साथ मारपीट की थी। जिस पर पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस भी निकाला था। अब बीराखेड़ी क्षेत्र में शनिवार को सट्टा खेलते हुए कुछ आरोपियों को पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही सटोरियों का जूलुस निकालकर उन्हें पुलिस थाने लाए जहां आरोपियों के विरूद्ध जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आठ खंबा क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के केन्द्र पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस निकाला था। इसी के चलते शनिवार को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ब्रिज बीराखेड़ी के पास कुछ आरोपी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और छ: आरोपियों को मय जुआ सामाग्री व 4 हजार 900 रूपए नगदी रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इन जुआरियों को गिरफ्तार कर निकाला जूलुस
औद्योगिक थाना पुलिस ने सूचना पर जुए के अड्डे पर दबिश दी वहां से छह जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें ओसफ पिता आरीफ निवासी विजय नगर, आनंदी पिता जग्गन्नाथ निवासी विकास नगर, कमल पिता देवी सिंह निवासी शंकर नगर, असलम पिता अनवर हुसैन निवासी इटावा, मुन्ना खां पिता बाबू खां निवासी मोमनटोला, सादिक पिता अहमद शेख मोहसीन पुरा है। इन आरोपियों का पुलिस ने जूलुस निकाला और थाने लाए थे।
Comments
Post a Comment