आबकारी विभाग को मिली सफलता, 20 पेटी शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार / Dewas Excise Office News
- आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही
- मुखबिर सूचना पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार
- जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रु
भारत सागर न्यूज, देवास । आबकारी विभाग को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमें मुखबिर की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को 20 शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार किया है वहीं मौके से एक व्यक्ति भाग निकला । जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 357000 रुपये बताई गई।
जानकारी देते हुए ’वृत्त देवास बी के ’वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह ने बताया कि द्वारा मुखबिर सूचना पर सिरोलिया कैलोद मार्ग पर नाका लगाकर वाहन क्रमांक डीएल9सीटी5502 को रोका गया जिसमें चालक एवं एक व्यक्ति अन्य भी था जो कुदकर भागने लगे जिसमें से चालक को आबकारी टीम द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागकर फरार हो गया जो कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार सचिन पटेल निवासी ग्राम पटाडा जिला देवास था, जिसकी तलाश जारी है। फिर वाहन की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 180 बल्क लीटर बरामद की गई जो चालक पवन पिता खेमसिंह पटेल निवासी ग्राम सुनवानी देवास एवं फरार आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन की जा रही थी, जिनके विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रूपये है ।
कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक नितिन सोनी, सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment