#Sonkatch- महिला डॉक्टर ने बीएमओ पर निकाली भड़ास, 12-12 घण्टे ड्यूटी लगाने से थी नाराज | Viral Video



देवास के सोनकच्छ सिविल हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक महिला डॉक्टर कार में बैठे हुए मेडिकल ऑफिसर पर अपनी भड़ास निकालती हुई दिखाई दे रहीं। डॉक्टर की नाराजगी देख ऑफिसर वहां से चुपचाप चलते दिखाई देते हैं। बताया जा रहा हैं कि महिला डॉक्टर डेली 12 - 12 घण्टे की ड्यूटी लगाएं जाने से नाराज थी। जिसके चलते वह ड्यूटी लगाने वाले बीएमओ पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनसे जवाब मांगती हुई दिखाई दे रहीं हैं।

दरअसल यह पूरा मामला सोनकच्छ के सिविल हॉस्पिटल का हैं। यहां पदस्थ डॉ मृणालिनी यादव रोजाना 12 घण्टे की ड्यूटी लगाने से नाराज थी। जिसके चलते वह बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया पर भड़क उठती हैं। जब वह बीएमओ पर अपनी भड़ास निकाल रहीं होती हैं, उस वक्त अस्पताल परिसर में मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का हैं।



मामले में डॉ मृणालिनी यादव ने कहां की बीएमओ ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना मेरी ड्यूटी 12-12 घण्टे की लगा रखी हैं। नियमानुसार आवर टाइम दिया जाना चाहिए और ड्यूटी में एक दिन का रेस्ट होना चाहिए जो हमें नहीं दिया जा रहा हैं। जब डॉक्टर से पूछा गया कि यह शिकायत वह ऑफिस में बैठकर भी कर सकती थीं, तो उनका कहना था कि बीएमओ ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं और उनसे अपनी समस्या को लेकर बात करो तो वह एसडीएम से बात करने की बात कहते हैं।

वहीं दूसरी और बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया ने कहां की डॉ मृणालिनी यादव मुझे से 15 साल जूनियर हैं। उनका यह व्यवहार ठीक नहीं हैं, जिसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों को की हैं। एक मामले में मेरे द्वारा डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इसलिए वह मुझ पर भड़क रहीं थी और अभद्र व्यवहार किया। जिससे स्टॉप व हॉस्पिटल की छवि धूमिल हुई हैं।

बता दें सोमवार रात 9 बजे के लगभग अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर के ड्यूटी से गायब होने के कारण एक महिला फर्श पर ही लेटकर दर्द से तड़पती हुई नजर आई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। जानकारी अनुसार उस दौरान अस्पताल में कोई भी ड्यूटी डाक्टर मौजूद नही था। परिजन बीएमओ डाक्टर आदर्श ननेरिया के रूम पर गए तो वहा ताला लगा था। परिजनों ने डाक्टर आदर्श ननेरिया को फोन लगाया तो उन्होने फोन नही उठाया था। जिसके कारण एक घंटे तक महिला दर्द से तड़पती रही थी। परिजनों के हंगामा करने पर अपनी दिन की ड्यूटी कर चुकी डाक्टर मृणालनी यादव अस्पताल आई और दर्द से तड़पती महिला का इलाज भी किया था। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में