Khargone में हुए उपद्रव के बाद सक्रिय Police, त्योहारों के मद्देनजर निकाला Flag March ! Dewas Police | Black Commando
- खरगोन में हुए उपद्रव के बाद चेता देवास पुलिस प्रशासन
- आगामी त्यौहार के मद्देनजर स्पेशल पुलिस फोर्स बुलाकर निकाला गया फ्लैग मार्च
- सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, ब्लैक कमांडो, क्यूआर एफ़, व पांचों थाने पुलिस बल व महिला फोर्स रहा मौजूद
- ड्रोन से भी की जाएगी संवेदनशील इलाकों में निगरानी
- मल्हार स्मृति मंदिर से एमजी रोड होते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा गया फोर्स
जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में भारी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला । बता दे खरगोन में हुए उपद्रव के बाद देवास में 2 दिन से लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जिसमें गुरुवार की शाम को भी भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कि मल्हार स्मृति मंदिर से होते हुए शहर के कई इलाकों से गुजरा। सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर हम यह फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं जिसमें ब्लैक कमांडो, क्यूआरएफ, पांचों थानों की पुलिस दल बल मौजूद हैं । वहीं महिला पुलिस बल भी इसमें शामिल किया गया है । साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है ।
देवास में भी कई संवेदनशील क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर पुलिस को निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है । बता दें कि मोहसिन पूरा , नयापुरा जैसे संदिग्ध व चिन्हित इलाकों में पुलिस को निगरानी कैमरे की नजर से रखकर करनी पड़ रही है।
Comments
Post a Comment