Dewas News - युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया सीएमएचओ का पुतला | Dewas | नवजात चोरी मामला
मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल से पीएनसी (प्रसूति वार्ड) वार्ड से महज दो दिन की बच्ची चोरी होने के बाद शहर भर में हलचल मच गई । इस घटना के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में सीएमएचओ एमपी शर्मा का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ द्वारा बताया गया कि मामला गुरुवार शुक्रवार की रात को एक तीन दिन की बच्ची चोरी हो गई। मामले में अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में कुल 18 कैमरे लगे हुए हैं जिसमें से 17 बन्द थे।जिस रात को यहाँ घटना हुई है उस समय जिस गार्ड की डिवटी थी वह भी मौके पर नही था। इससे तो यह लगता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल है । दो दिन पूर्व भी सीएमएचओ पर सत्ता पक्ष के नेताओ ने भष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिससे कि यहां साबित होता है कि सीएमएचओ भष्ट एवं लापरवाह है इसे जल्द से जल्द कार्य मुक्त किया जाय। सीएमएचओ को जल्द ही कार्य मुक्त नही किया गया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment