Crime News Dewas - Trading कर डबल मुनाफा देने का कहकर 2 व्यक्तियों ने इंदौर के व्यक्ति के साथ की 66 लाख से ज्यादा रुपयों की धोखाधड़ी ! By asking to give double profit by trading, 2 persons cheated the person of Indore by giving more than 66 lakh rupees!
भारत सागर न्यूज, देवास। ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा देने का कहकर देवास के रहने वाले 2 व्यक्तियों द्वारा इंदौर निवासी एक व्यक्ति से 66 लाख से ज्यादा रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी सहित चिटफंड अधिनियम की धारा के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी राजेंद्र सिंह पिता हरि सिंह जादौन निवासी छापरी जिला देवास और शिव राजपूत निवासी देवास ने इंदौर के मालवीय नगर निवासी मनोज पिता श्री रामदास नगरकर उम्र 45 वर्ष से ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा देने का कहकर 66 लाख 70 हजार रूपए लिए थे। घटना देवास शहर के विकास नगर चौराहा पर 27 जनवरी 2021 की बताई जा रही है। पैसे ना लौटाने और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही फरियादी मनोज नगरकर औद्योगिक थाना देवास पर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराने पंहुचे और एक आवेदन दिया जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 चिटफंड अधिनियम की धारा 1982 के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
औद्योगिक थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है और मामले में विवेचना की जा रही है मामले की विवेचना औद्योगिक थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जितेंद्र यादव द्वारा की जा रही है। मामले में उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव ने कहा कि धोखाधड़ी का मामला है। फिलहाल इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment