युवा बलाई समाज का प्रांतीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, शोभा यात्रा का किया नगर के सामाजिक, धार्मिक व राजैनैतिक संगठनों ने किया स्वागत



सोनकच्छ , विजेंद्र नागर -युवा बलाई समाज समिति द्वारा रविवार को कृषि उपज मण्ड़ी प्रांगण में बलाई समाज का प्रांतीय अधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया तथा डॉ. भीमराव जी अम्बेड़कर जन्मोत्सव पखवाडा अंतर्गत मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सज्जनसिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेन्द्र-फूलचंद वर्मा थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर ने की। विशेष अतिथि कांग्रेस नेता राजेन्द्र मालवीय इंदौर, बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा, भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, भाजपा नेता चन्द्रशेखर मालवीय इंदौर, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चंदरसिंह अमलावदिया, पार्षद भूपेन्द्र चौहान इंदौर, समाजसेवी मांगीलाल परमार झाबुआ, डीएसपी मानसिंह परमार इंदौर, मेड़िकल ऑफिसर सुषमा गोयल इंदौर, अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय, डॉ. पवनकुमार चिल्लोरिया देवास, जिला पंचायत सदस्य मोतीलाल मालवीय, पूर्व जपं अध्यक्ष पर्वतलाल मालवीय, समाजसेवी जीवनराज द्रविड़, सीमा चौहान देवास, उपाध्यक्ष कृषि उपज मण्ड़ी आष्टा कृपालसिंह मालवीय, पूर्व जावर नंप अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय, संत मनोहर साहेब मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने संत भीखा जी महाराज व डॉ. भीमराव जी अम्बेड़कर के चित्र का पूजन-अर्चन किया तत्पश्चात् मंचासीन सभी अतिथियों को बेज लगाया तथा मोतियों की माला से स्वागत समिति अध्यक्ष अमरीश बिजोनिया, संयोजक प्रकाश नागदिया, उपाध्यक्ष दीपक सेंधालकर, कोषाध्यक्ष समन्दरसिंह मालवीय, सचिव पप्पूलाल मालवीय, सह-सचिव अजब मालवीय, कमलेश मालवीय, अनिल देलमिया, महामंत्री महेन्द्र सिसोदिया, अखिलेश मालवीय, सागर सिंदल सहित अन्य ने किया। स्वागत भाषण युवा बलाई समाज अध्यक्ष अमरीश बिजोनिया ने दिया। कर्नाटक राज्य के महामहिम थावरचंद गेहलोद के शुभकामना संदेश का वाचन एड्वोकेट राजेश चौहान ने किया। भीम वंदना कृपालसिंह राठौड़ व साथियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के बीच-बीच में परिचय दिया गया। 








    

अध्यक्षता कर रहे परमार ने कहाकि बाबा साहेब अम्बेड़कर जी के विचारों को जीवन में अपनाकर हमेशा संघर्षशील बने। समाज के प्रत्येक माता-पिता अपने खर्च में कटौत्री कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाये ताकि वे स्वयं अपने हक, अधिकार को प्राप्त कर सकें। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र वर्मा ने कहाकि बलाई समाज की शिक्षा व रोजगार के अलावा अन्य किसी भी तरह की मदद के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।  मुख्य अतिथि वर्मा ने उद्बोधन में कहाकि हमें समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के रास्ते पर लाना होगा। इसके लिए सभी दलों के नेताओं को आगे आकर समाज के लोगों की मदद करनी पड़ेगी तभी यह यह समाज उन्नति व प्रगति की ओर अग्रसर होगा। इसके लिए यहाँ बैठे सभी राजनैतिक दलों के नेताओं को संकल्प लेना होगा कि राजनीति से उपर उठकर समाज हित में समाज के पिछड़े लोगों की हमेशा निःस्वार्थ भाव से मदद करें। मंचासीन अतिथियों स्मृति चिन्ह पंकज बरोदिया, संजू बरोदिया, रामप्रसाद झाला, रामेश्वर पोरवाल, रोहित खिची, तुफान मालवीय, राहुल परमार, सुनिल परमार, जितेन्द्र पोलाया, चिन्टू सिसोदिया, जीतू पोलाया ने दिया। कार्यक्रम में बलाई समाज समिति के समाज अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, डॉ. आत्माराम सेंधालकर, पूरणलाल सोलंकी, राधेश्याम मालवीय, शंकरलाल मालवीय, जमनालाल मालवीय, बाबूलाल मालवीय, प्रहलादसिंह राठौर, बबलू बोड़ाना, का मार्गदर्शन व सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एड्वोकेट राजेश चौहान व प्रहलादसिंह बिजोनिया तथा आभार संयोजक प्रकाश नागदिया ने माना। कार्यक्रम में देवास, इंदौर, सिहोर, झाबूआ, उज्जैन, शाजापूर व अन्य जिले के समाजजन शामिल हुए। 



निकली शोभायात्रा, हुआ भव्य स्वागतः- कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय बस स्टेण्ड़ से एक शोभायात्रा बैण्ड़ व डीजे के साथ निकाली गई जिसमें युवाओं द्वारा हाथ में झंड़ा व गले में दुपट्टा पहने हुए थे। एक सुसज्जित बग्गी में संत श्री भीमा जी महाराज तथा डॉ. भीमराव जी अम्बेड़कर का चित्र विराजमान किया गया। शोभायात्रा का ब्राह्नाण समाज, पेंशनर्स एसोसिएशन, जैन समाज, नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मुस्लिम समाज, बलाई समाज, बहुजन समाज पार्टी, पिछड़ा शोषित स्वयं सेवक संघ व अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !