पुरानी बैटरियों को गलाकर कंपनी में बन रहा था नकली सिंदूर .... पुलिस ने कार्रवाई कर 25 KG की 100 से अधिक बोरियां की जब्त
पुलिस ने कार्रवाई कर 25 किलोग्राम की 100 से अधिक बोरियां की जब्त
देवास। औद्योगिक क्षेत्र अमोना स्थित एक कंपनी में पुरानी बैटरियों को गलाकर मशीनों के माध्यम से सिंदूर बनाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नकली सिंदूर बनाने वाली सामाग्रियों को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने कंपनी पहुंचकर काम बंद करवाकर जांच प्रारंभ कर दी है।
मप्र वूलन कंपनी में पुरानी बैटरियों को जलाकर व गलाकर मशीनों के माध्यम से सिंदूर जैसा दिखने वाला यह पदार्थ बनाया जा रहा था। यह पदार्थ जिन बोरियों में पैकिंग हो रहा था उनमें न तो कुछ नाम था और न ही जीएसटी नंबर व न ही एमआरपी मार्कर था। फिलहाल औद्योगिक पुलिस ने शंका के आधार पर कार्रवाई की है। मामले में अन्य विभाग भी जांच करेंगे उसके बाद मालूम पड़ेगा की यह कंपनी कब से इस प्रकार से यह सिंदूर नूमा लाल पदार्थ बना रही और इसे कहा सप्लाय किया जाता है।
बताया जा रहा है पुलिस को सिंदूर जैसी दिखने वाली करीब 25 किलो ग्राम की 100 से अधिक बोरियां मिली है। जब्त सामग्रियों की अनुमानित किमत साढे 7 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस कंपनी मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।
इस मामले में सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने बताया कि अभी औद्योगिक थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि यह मप्र वूलन प्रालि है। इसमें नकली सिंदूर बनाया जा रहा है। जिसका उपयोग लाल रंग का होने से मिर्च में मिलावट में किया जाता है। उक्त सूचना की तस्दीक पर पुलिस द्वारा चेक करवाया गया तो अभी बैटरी को गलाकर पावडर फार्म एकत्रित किया जा रहा है। इस पर मार्कर वजन संबंधी क्या पदार्थ बना है ऐसा कुछ भी उल्लेखित नहीं है। मामले में जांच की रही है। जांच के बाद अगर जैसी स्थिति पाई जाएगी वैसी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment