बिलावली शिव मंदिर का संचालन अब शासकीय समिति करेगी.....
देवास। एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि ग्राम बिलावली शासकीय मंदिर शिव मंदिर में शुक्रवार से मंदिर का संचालन शासकीय समिति ही करेगी। अब मंदिर पर अन्य किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर कार्यालय, शासकीय देवस्थान मंदिर समिति, शासकीय दान पेटी इत्यादि कार्य किए गए है।
Comments
Post a Comment