प्रथम जयंती रही गौरवमयी, अविस्मरणीय पल- अम्बेडकर समिति
हाटपीपल्या में प्रथम बार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की स्टेच्यू लगने के बाद प्रथम जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। पूरे नगर में रैली निकाली गई, आसपास के ग्रामीण जन और शहरी लोगों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर मनाई स्टेच्यू निर्माण समिति के अथक प्रयासों से बाबा साहेब की प्रतिमा का निर्माण किया गया।शहर के मध्य में स्थित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र और हाटपीपल्या के दर्शनीय स्थल में शुमार हुई।प्रतिमा लगने से बाबा साहेब की जीवनी, आदर्शों, संघर्षों को जानने का अवसर मिलेगा और लोग अपने हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित होंगे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे तहसीलदार सत्येंद्र भैरवा , समाजसेवी राजेश तंवर , आर. सी. पोरवाल ,रमेश मरमट, एहसान मंसूरी , कपिल तंवर , पिंटू जामोडीया ,नाथूलाल सोठिया, स्टेच्यू निर्माण समिति अध्यक्ष लीलाधर रलोती, रामचंद्र मालवीय, परमानंद पिपलोदिया , राजेश सिसोदिया , गोविंद सोनेर , संतोष मालवीय, जीवन सिटोला ,राजेश चक्रवर्ती ,पूर्व पार्षद रामलाल पेंटर, सुभाष मालवीय , राधेश्याम टाटिया, सुरेश सिसोदिया , विजेंद्र रैकवाल , रोहित मालवीय , मुकेश सोलंकी , त्रिलोक परमार ,जुगल रलोती , अंबाराम रैकवाल, पांचू मालवीय , कविता सोनेर ,संगीता परमार , सीमा मालवीय , रीना मालवीय ,समस्त अंबेडकर अनुयाई उपस्थिति रहे
Comments
Post a Comment